Punjab News: जालंधर में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी सीआईए और लॉरेंस गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. बुधवार सुबह सीआईए स्टाफ जब आरोपी को जालंधर के देयोल नगर विश्वकर्मा मंदिर के पास घटनास्थल के पास लेकर पहुंचा तो शातिर बदमाश ने सीआईए टीम पर ही फायरिंग कर दी.
Trending Photos
Punjab News: पंजाब में आए दिन क्राइम की नई वारदातें सामने आ रही हैं. नशे के साथ राज्य में दिन-प्रतिदिन क्राइम का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. हालांकि पंजाब पुलिस इसे कंट्रोल करने के लिए लगातार प्रयारत है. राज्य में बढ़ती क्राइम की वारदातों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
सीआईए स्टाफ और लॉरेंस गैंग के बदमाश में हुई मुठभेड़
गौरतलब है कि यहां काफी समय से लॉरेंस गैंग ने दहशत बनाई हुई है. इस बीच बुधवार सुबह जालंधर के देयोल नगर विश्वकर्मा मंदिर के पास क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी सीआईए स्टाफ और लॉरेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. जानकारी के अनुसार, लंबा पिंड में डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
भगवान के घर में चोरी! 1 साल में चुराया ₹46 लाख का सोना, जानें कैसे पकड़ा
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल
इसके बाद आज सुबह आरोपी को हथियार बरामद करने के लिए घटनास्थल पर लाया गया था. इस दौरान आरोपी ने घटनास्थल से हथियार निकालकर पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग पर गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद उसे उपचार के लिए पास के ही अस्पताल ले जाया गया.
बता दें, कुछ दिन पहले हिसार के हांसी में दिल्ली-सिरसा हाइवे पर गोकुलधाम गेट के सामने भी पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों ओर से हुई फायरिंग के दौरान लॉरेंस गैंग के आरोपी के पैर पर गोली लगी थी, जिसे तुरंत हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उसे यहां से हिसार रेफर कर दिया था.