MCC NEET Counselling 2022 Date: एमसीसी ने नीट पीजी (NEET PG) और एमडीएस (MDS) के लिए 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और 100 प्रतिशत डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग व अलॉटमेंट प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 सितंबर से 04 सितंबर 2022 तक किए जाएंगे.
Trending Photos
MCC NEET Counselling 2022 Date: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से नीट पीजी काउंसलिंग 2022 (NEET PG Counselling 2022) की तारीखें जारी कर दी गई है. एमसीसी द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया है. छात्र नीट पीजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 सितंबर से 04 सितंबर तक कर सकेंगे.
बता दें कि एमसीसी ने नीट पीजी (NEET PG) और एमडीएस (MDS) के लिए 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और 100 प्रतिशत डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग व अलॉटमेंट प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 सितंबर से 04 सितंबर 2022 तक किए जाएंगे. हालांकि, छात्र 04 सितंबर की रात 8 बजे तक फीस का भुगतान कर सकेंगे.
वहीं नीट पीजी काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 02 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जो 05 सितंबर की शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि नीट पीजी 2022 की परीक्षा में पास होने वाले छात्र ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
नीट पीजी काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी हेने के बाद सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 06 और 07 सितंबर 2022 को निर्धारित की गई है. वहीं टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार, नीच पीजी काउंसलिंग का रिजल्ट (NEET PG Counselling Result) 08 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. छात्रों के लिए रिपोर्टिंग व ज्वाइनिंग की तारीख 09 सितंबर से 13 सितंबर 2022 तक रखी गई है. काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.