'धरतीपुत्र नंदिनी' के लीड एक्टर अमन जायसवाल का एक्सीडेंट, जवान बेटे की मौत के सदमे में बिगड़ी पिता की तबीयत
Advertisement
trendingNow12605768

'धरतीपुत्र नंदिनी' के लीड एक्टर अमन जायसवाल का एक्सीडेंट, जवान बेटे की मौत के सदमे में बिगड़ी पिता की तबीयत

'धरतीपुत्र नंदिनी' के एक्टर अमन जायसवाल का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है. 'जी न्यूज' से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस दुखद घटना के बारे में शो के क्रिएटिव राइटर ने पुष्टि की. 

 

'धरतीपुत्र नंदिनी' के लीड एक्टर अमन जायसवाल का एक्सीडेंट, जवान बेटे की मौत के सदमे में बिगड़ी पिता की तबीयत

टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. 'धरतीपुत्र नंदिनी' के एक्टर अमन जायसवाल का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है. शो के क्रिएटिव डायरेक्टर धीरज मिश्रा ने 'जी न्यूज' से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 22 साल के एक्टर एक ऑडिशन के लिए जा रहे थे. तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और इस दुर्घटना में एक्टर की जान चली गई.

अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के ही रहने वाले थे. वह 17 जनवरी को जोगेश्वरी हाइवे से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे. वह बाइक से सवार थे. तभी एक ट्रक ने टक्कर मारी और उनका बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया. एक्टर के मौसा मुंबई में ही रहते हैं. आनन-फानन में एक्टर को बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर में ले जाया गया. तब तक उनकी सांसें चल रही थी. लेकिन 30 मिनट बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

अमन जायसवास का निधन
धीरज मिश्रा ने बताया कि उन्होंने ही 'धरतीपुत्र नंदिनी' के लिए अमन जायसवास की कास्टिंग की थी. वह लीड रोल प्ले किया करते थे. ये शो नजारा टीवी पर प्रसारित होता था. करीब 307 एपिसोड चलने के बाद ये शो बंद हो गया. अमन को इस शो में काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वह भी मुंबई में लगातार ऑडिशन दे रहे थे और कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे.

बेटे के निधन से पिता की तबीयत बिगड़ी
राइटर धीरज मिश्रा ने बताया कि जवान बेटे के निधन ने पूरे परिवार, शो की टीम और इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. एक्टर का परिवार बलिया (यूपी) में रहता है. वहां उनके पिता को जब बेटे के निधन के बारे में पता चला तो वह सदमे में चले गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई. 

कहां होगा अंतिम संस्कार
राइटर के मुताबिक, एक्टर के शव को उनके पैतृक घर बलिया ही ले जाया जाएगा. वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा. बता दें अमन ने अहिल्या बाई से लेकर उडारियां जैसे फेमस सीरियल में भी काम किया था.

Trending news