Javed Akhtar मानहानि केस को लेकर अब कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एक्ट्रेस को कोर्ट ने आखिरी मौका गैर जमानवी वॉरंट जारी करने से पहले दिया है. जानिए ये पूरा मामला क्या है.
Trending Photos
Javed Akhtar Defamation Case: बॉलीवुड 'क्वीन' और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ये पूरा मामला जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि केस का 2020 का है. अब इस मामले पर मुंबई कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने से पहले एक आखिरी मौका दिया है.
नहीं पहुंचीं कंगना रनौत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जावेद अख्तर के मानहानि केस मामले को सुलझाने के लिए एक सेशन रखा गया था. उसमें कंगना नहीं आई थीं. कंगना की तरफ से वकील रिजवान सिद्दीकी ने बांद्रा कोर्ट में बताया कि संसद के कुछ कमिटमेंट्स की वजह से वो इस सेशन को अटेंड नहीं कर पाएंगी. जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील जे के भारद्वाज ने एक्ट्रेस के खिलाफ गैर जमानती वारंट की एप्लीकेशन दाखिल की.
कंगना को मिला आखिरी मौका
जावेद अख्तर के वकील का कहना है कि कंगना कोर्ट की 40 डेट्स में नहीं आईं. कोर्ट ने कंगना के वकील से एक्ट्रेस का जवाब अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया. आखिर में मजिस्ट्रेट ने कंगना को एक आखिरी चांस दिया है आगे एक्शन लेने से पहले.
ये है पूरा मामला
दरअसल, जावेद अख्तर और कंगना रनौत का ये पूरा मामला साल 2020 का है. एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि जावेद ने ऋतिक रोशन से माफी मांगने और भी काफी कुछ कहा था. इस इंटरव्यू के बाद एक्ट्रेस के दावों पर जावेद अख्तर ने आपत्ति जताई थी. साथ ही उनके खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की हाल ही में 'इमरजेंसी' फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म में कंगना रनौत की अदाकारी को बेहतरीन बताया गया. खास बात है कि इस फिल्म में कंगना ने ना केवल इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया बल्कि फिल्म का निर्देशन और प्रोड्यूसर भी थीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.