चाकू अटैक के बाद सैफ-करीना ने 14 दिन बाद लिया शॉकिंग फैसला, तड़प जाएंगे फैंस
Advertisement
trendingNow12622559

चाकू अटैक के बाद सैफ-करीना ने 14 दिन बाद लिया शॉकिंग फैसला, तड़प जाएंगे फैंस

सैफीना ने चाकू अटैक के बाद शॉकिंग फैसला लिया है. इस फैसले को इन दोनों सेलेब्स ने फौरन फॉलो भी करवा लिया. इस अचानक लिए गए फैसले के पीछे की वजह 16 जनवरी की वो काली रात है जब सैफ पर चोर ने हमला कर दिया था.

 

करीना कपूर और सैफ अली खान

Saif Kareena Big Dicision: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जब से चाकू से हमला हुआ है खान परिवार ने सिक्योरिटी के टाइट अरेंजमेंट्स करवा दिए हैं. यहां तक कि ये पॉवरफुल कपल अब छोटी से छोटी बात पर भी खुद ध्यान दे रहा है. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन दोनों ने बच्चों की सेफ्टी के लिए बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर की टीम ने पैपराजी से मुलाकात की और सैफ और करीना के फरमान के बारे में उन्हें बताया. 

करीना-सैफ का शॉकिंग फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना (Kareena Kapoor) की पीआर मैनेजर ने पैपराजी से मिली और उन्हें इस फैसले के बारे में बताया.दरअसल, सैफ और करीना चाहते हैं कि पैपराजी तैमूर और जेह की कोई भी फोटो क्लिक ना करें. साथ ही वो अगर वो किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाएं तो उनका पीछे ना करें. ये मुलाकात 28 जनवरी को ब्रांदा वाले ऑफिस में की. 

2 घंटा 33 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, रातों रात हो रहे लगातार खून, कालू जादू ऐसा डेढ़ स्याणा भी खा गया मात, कहानी में निकली सबकी बाप

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

 

घर के बाहर ना हो खड़े
इसके साथ ही पीआर ने बताया कि करीना और सैफ ने कहा कि 'वो इन दोनों की तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. अगर वो किसी इवेंट में जा रहे हैं. लेकिन वो घर के बाहर ना खड़े हो. साथ ही करीना और सैफ के आने जाने की तस्वीरें भी क्लिक ना करें. मैनेजर ने कहा कि ये सब सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से लिया गया फैसला है.'

'मर्दों पर भरोसा मत करो गिरगिरट होते हैं...' बेरोजगार गोविंदा को लेकर क्या बोल गईं वाइफ सुनीता आहूजा?

 

 

16 जनवरी को हुआ था अटैक
दरअसल, 16 जनवरी की देर रात सैफ पर घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद सैफ को मुंबई के नानावटी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर सैफ का इलाज हुआ और सर्जरी की गई. इसके कुछ बाद सैफ घर लौटे. जिसके बाद सैफ और करीना के घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में  

Trending news