'वध 2' ऐलान होते ही नीना गुप्ता पहुंचीं प्रयागराज, संगम में लगाई आस्था की डुबकी
Advertisement
trendingNow12636618

'वध 2' ऐलान होते ही नीना गुप्ता पहुंचीं प्रयागराज, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Neena Gupta ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचीं और डुबकी लगाई. एक्ट्रेस ने इस आध्यात्मिक सफर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो भक्ति में डूबी नजर आईं.

नीना गुप्ताा और संजय मिश्रा

Neena Gupta Triveni Sangam: 65 साल की नीना गुप्ता को-एक्टर संजय मिश्रा के साथ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंचीं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने डुबकी लगाई और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. नीना गुप्ता की ये फोटो इसलिए भी खास है क्योंकि 'वध 2' अनाउंस होने के बाद एक्ट्रेस यहां पर पहुंची थीं. 'वध 2' का निर्देशन जसपाल सिंह संधू कर रहे हैं, और ये फिल्म पहले पार्ट की तरह ही कहानी और एक्टिंग को और भी दमदार बनाने की कोशिश करेगी.

'वध 2' टीम के साथ प्रयागराज पहुंचीं नीना गुप्ता

आध्यात्मिक माहौल में 'वध 2' की टीम संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू और प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शिरकत की. फिल्म की सफलता और सकारात्मक ऊर्जा के लिए उन्होंने संगम घाट पर पवित्र स्नान किया और अक्षय वट मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. इन तस्वीरों को नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो भक्ति में डूबी नजर आईं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

2022 में रिलीज हुई वध एक अनोखी थ्रिलर थी, जिसने अपनी दमदार कहानी और संजय मिश्रा व नीना गुप्ता की शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को बांधकर रखा था. दिलचस्प बात यह है कि प्रोड्यूसर्स लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने इस फिल्म के स्पिरिचुअल सीक्वल वध 2 की घोषणा हाल ही में की है. इस बार भी कहानी में रोमांच बरकरार रहेगा और संजय मिश्रा व नीना गुप्ता एक बार फिर अपनी जबरदस्त अदाकारी से दर्शकों को चौकाएंगे. इस समय फिल्म की शूटिंग भोपाल, मुंबई और मनाली में चल रही है.

66 की उम्र में चौथी बार दूल्हा बनने जा रहा ये एक्टर! 3 बार ले चुका तलाक, अब बोला- दोबारा शादी तो मेरा सपना है

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

दिलचस्प बात ये है कि 'वध' शब्द खुद में हिंदू पुराणों की उस भावना को समाहित करता है, जिसमें देवता राक्षसों को हराते हैं, जो बुराई (वध) का सही तरीके से अंत दर्शाता है, न कि हत्या.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

Trending news