Udit Narayan: उदित नारायण पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं. जहां उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अपनी लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने एक महिला फैन को किया किया था. वो विवाद अभी थमा नहीं था कि उनका एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
Trending Photos
Udit Narayan Another Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण एक बार फिर विवादों में घिर चुके हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर एक महिला फैन को स्टेज पर किस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उनके किसी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिला फैंस स्टेज के पास आकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान उदित नारायण घुटनों के बल बैठकर फैंस से हाथ मिलाते हैं.
इसके बाद वो सेल्फी लेते हुए एक महिला फैन को किस कर लेते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने तो उनको ‘सीरियल किसर..’ तक का टैग दे दिया है. कुछ पहले पहले भी सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसनें उनकी परफॉर्मेंस के दौरान उनकी कुछ फीमेल फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास गई थी और उनके साथ सेल्फी लेने के दौरान सिंगर ने उनको होंठों पर किस किया था.
Renowned playback singer #UditNarayan courted a massive controversy after his videos kissing female fans emerged online.
Following the controversy, several old videos of Udit Narayan from his concerts have gone viral on social media.
The old video, which emerged online amid the… pic.twitter.com/ZaOQs8udqA
— Hate Detector (@HateDetectors) February 6, 2025
फिर महिला फैन को उदित ने किया KISS
उस वीडियो के वायरल होने के बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इसके बाद उन्होंने इस मामले को बढ़ता देख सफाई देने की भी कोशिश की थी और इसको फैंस की दीवानगी का नाम दिया था. उन्होंने कहा था, 'हम ऐसे नहीं है. ये तो फैंस की दीवानगी होती है, जो मजबूर कर देती है'. हालांकि, हालिया वायरल वीडियो को लेकर अभी तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन उनका इस तरह का व्यवहार उनके फैंस के साथ-साथ बाकी यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रहा.
कुछ ऐसा रहा जुनैद-खुशी के 'लवयापा' का पहला दिन, 50 करोड़ के बजट में हाथ लगी बस इतनी कमाई
यूजर्स ने माफी मांगने को कहा
कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि उन्हें पूरी इंडस्ट्री से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, कुछ फैंस ने उनके समर्थन में भी आवाज उठाई और कहा कि ये सिर्फ एक मजाकिया पल था, जिसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए. वहीं, इस पूरे मामले में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने उदित नारायण का सपोर्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ये सब सिंगर्स के साथ अक्सर होता रहता है. अगर मंच पर प्रोपर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स नहीं होते या बाउंसर्स मौजूद नहीं होते, तो कई बार फैंस हद पार कर जाते हैं.
Aapki awaaz me saadgi hai Udit Narayan ji, par aadmi aap bhi #UditNarayan #uditnarayankiss pic.twitter.com/XaYH4znYEw
— Vaibhav Ahlawat (@VaibhavAhlawat3) February 1, 2025
अभिजीत भट्टाचार्या ने किया सपोर्ट
अभिजीत ने उदित नारायण का सपोर्ट करते हुए कहा कि वे एक रोमांटिक सिंगर हैं और उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि उदित नारायण ने किसी को खुद बुलाकर ऐसा नहीं किया, बल्कि फैंस ही उनके करीब आ गए थे. अभिजीत ने मजाकिया लहजे में कहा कि उदित नारायण बड़े खिलाड़ी हैं, जबकि वो खुद को इस मामले में अनाड़ी मानते हैं. हालांकि, इस विवाद के बाद भी उदित नारायण के इस नए वीडियो ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है, जिसको लेकर यूजर्स नाराज हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.