Tiku Talsania Health Update: फेमस एक्टर टीकू तलसानिया का हेल्थ अपडेट सामने आया है. साथ ही उनकी पत्नी ने भी बताया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. दूसरी ओर, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि अब एक्टर खतरे से बाहर है.
Trending Photos
दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे एक्टर टीकू तलसानिया की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई. शुरुआत में कहा गया कि एक्टर को हार्ट अटैक आया है. मगर अब टीकू तलसानिया की वाइफ ने बताया है कि एक्टर को दिल का दौरा नहीं पड़ा बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. वहीं दूसरी ओर, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि अब एक्टर खतरे से बाहर है.
'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, 70 साल के टीकू तलसानिया की वाइफ दिप्ति तलसानिया ने साफ किया कि एक्टर को हार्ट अटैक नहीं आया था. बल्कि अचानक ब्रेन स्ट्रोक हुआ और आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा. उनका मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
टीकू तलसानिया को हुआ ब्रेन स्ट्रोक
दिप्ति तलसानिया ने कहा, 'टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. हार्ट अटैक नहीं. वह फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गए थे. करीब 8 के के आसपास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.'
रश्मि देसाई की फिल्म देखने गए थे
टीकू तलसानिया शुक्रवार को जिस गुजराती फिल्म 'मॉम तने नहीं समझाए' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. ये फिल्म किसी ओर की नहीं बल्कि रश्मि देसाई की थी. जब एक्टर की तबीयत अचानक खराब हुई तो वह भी चिंता में आ गईं. वह भी एक्टर का हालचाल लेने पहुंचीं.
रश्मि देसाई ने दिया टीकू तलसानिया का हेल्थ अपडेट
'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में, रश्मि देसाई ने टीकू तलसानिया का हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ' मेरी मुलाकात उनसे अच्छी रही. फैंस के प्यार और प्रार्थनाओं के चलते वह सही हैं. वह अपनों के साथ हैं. फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. मैं जल्द ही उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करती हूं. वह बहुत ही टेलेंटिड और शानदार एक्टर हैं.'
एकदम स्वस्थ थे
शुक्रवार को रश्मि देसाई और टीकू तलसानिया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. दोनों गले मिलते तो एक्ट्रेस उनके पैर भी छूती दिख रही थीं. वह एकदम स्वस्थ भी दिख रहे थे. लेकिन फिल्म देखते हुए अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.