Bollywood Story: Aashiqui के पहले लिखे गए गाने, बाद में स्क्रिप्‍ट; राइटर ने शेयर की अनटोल्ड स्टोरी
Advertisement
trendingNow11634913

Bollywood Story: Aashiqui के पहले लिखे गए गाने, बाद में स्क्रिप्‍ट; राइटर ने शेयर की अनटोल्ड स्टोरी

Aashiqui 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म थी जिसके एक्टर्स, स्टोरी और कास्ट को आज भी लोग याद करते हैं. इस फिल्म के गानों की पॉपुलैरिटी आज भी बरकरार है और क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी इन गानों पर लिखी गई है? फिल्म के राइटर ने एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाया है...

Bollywood Story: Aashiqui के पहले लिखे गए गाने, बाद में स्क्रिप्‍ट; राइटर ने शेयर की अनटोल्ड स्टोरी

Untold Story of Aashiqui 1 1990 Release Date: बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों में कुछ ऐसे नाम शामिल होते हैं जो ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ यादगार भी होती हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल करती ही हैं, ये आने वाले कई सालों तक लोगों के दिमाग में बसी रह जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म आशिकी (Aashiqui) है जिसमें राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अगरवाल (Anu Aggarwal) ने अहम भूमिका निभाई थी. अनु अगरवाल और राहुल रॉय की केमिस्ट्री (Aashiqui Cast) और कहानी के साथ-साथ जिस एक चीज की वजह से फिल्म की यादें आज ही लोगों के मन में ताजा हैं, वो इसके गाने (Aashiqui Songs) हैं. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का राइटिंग प्रोसेस आम फिल्मों से काफी अलग था? फिल्म के राइटर रॉबिन भट्ट (Robin Bhatt) ने एक बेहद दिलचस्प अनकहा-अनसुना किस्सा सुनाया था... 
 
Aashiqui के राइटर ने सुनाई अनटोल्ड कहानी

फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) के राइटर, रॉबिन भट्ट (Robin Bhatt) ने एक अनसुना किस्सा सुनाया था जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह टी-सीरीज के गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की एक डिमांड की वजह से वो एक फिल्म राइटर बन गए थे. उन्हें अपनी पहली फिल्म 'आशिकी' किस तरह मिली और उन्होंने किस डिमांड और मजबूरी के तहत इस फिल्म को लिखा, आइए जानते हैं. 

Aashiqui के पहले लिखे गए गाने, बाद में स्क्रिप्‍ट

रॉबिन भट्ट बताते हैं कि उनके पास काफी समय से काम नहीं था और वो अपने भाई महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के प्रोडक्शन हाउस में उनका हाथ बटा रहे थे. एक दिन गुलशन कुमार ने उन्हें और महेश भट्ट को अपने ऑफिस बुलाया और एक कसेट दे दिया. उन्होंने कहा कि इसमें 11 गाने हैं और वो चाहते हैं कि महेश भट्ट या रॉबिन भट्ट इन 11 गानों के आधार पर एक फिल्म की कहानी लिख दें. रॉबिन को काम की जरूरत थी और इसलिए उन्होंने ये ऑफर ले लिया और फिल्मराइटर आकर्ष खुराना (Akarsh Khurrana) की मदद से उन्होंने इस फिल्म को लिखा. गुलशन कुमार की इस एक डिमांड ने रॉबिन भट्ट को क् फिल्म राइटर बना दिया. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news