Kashmir Minority: नई दिल्ली में आज अखिल भारतीय कश्मीरी समाज (AIKS) ने अल्पसंख्यक और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री से कश्मीरी पंडितों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की बात कही.
Trending Photos
Kashmir Minority: अखिल भारतीय कश्मीरी समाज (AIKS) ने अपने अध्यक्ष रविंदर पंडिता के नेतृत्व में आज 3 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में अल्पसंख्यक और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. इस दौरान AIKS ने राज्य के अल्पसंख्यकों को अल्पसंख्यक का दर्जा और लाभ देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- अमेरिकियों को 'दर्द' तो होगा : 'टैरिफ आदेश' के बाद ट्रंप के इस बयान के क्या हैं मायने ?
कश्मीरी हिंदुओं के लिए मांग
रविंदर पंडिता के अनुसार मंत्री ने कहा कि यह विडंबना है कि कश्मीरी हिंदू राज्य में अल्पसंख्यक हैं, लेकिन संघ में बहुसंख्यक हैं, जो कुछ और राज्यों के साथ सच है. उन्होंने AIKS द्वारा उठाए गए मुद्दों जैसे कि जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक आयोग का गठन, कश्मीरी हिंदुओं को अल्पसंख्यक घोषित करना को सुना. इस दौरान अंकुर शर्मा की याचिका में सुप्रीम कोर्ट के 2018 के निर्देश और न्यायमूर्ति वेंकटचलैया NHRC रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया.
कश्मीरी हिंदुओं को अल्पसंख्यक घोषित करें
पंडिता ने कहा,'मंत्री को NCM के साथ पहले भी हुई विभिन्न बैठकों और उनकी सिफारिशों से अवगत कराया गया. AIKS के अध्यक्ष रविंदर पंडिता ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और जम्मू-कश्मीर राज्य के एकीकरण के बाद यह मुद्दा महत्वपूर्ण हो गया है.
शारदा पीठ को खोलने का आग्रह
पंडिता ने कहा, 'हमने करतारपुर की तर्ज पर POK में शारदा पीठ को फिर से खोलने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद मंत्री ने सुझाव दिया कि इन राजनीतिक मुद्दों पर एक बड़े प्रतिनिधिमंडल को माननीय मंत्री से मिलना चाहिए और आश्वासन दिया कि वह गृह मंत्रालय के साथ बैठक की सुविधा प्रदान करेंगे.' (इनपुट- भाषा)