Advertisement
trendingPhotos2629654
photoDetails1hindi

2 घंटे 41 मिनट की धांसू थ्रिलर फिल्म, 1 आत्मा खोलती है अपने मर्डर के राज, 34 साल पहले 95 लाख के बजट में कमाए थे 8 करोड़

Best Suspense Thriller Movie: यकीनन आप सभी ने 2012 में आई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'तलाश' जरूर देख होगी. जहां एक आत्मा अपने मर्डर को सुलझाने में मदद करती हैं, लेकिन आज हम आपको 34 साल पुरानी एक ऐसी धांसू थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी के होश उड़ा दिए थे. इस फिल्म की कहानी भी एक आत्मा और लड़की के ईद-गिर्द घूमती है. इस उस की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म थी.

What To Watch- 2 घंटे 41 मिनट की धांसू थ्रिलर फिल्म

1/5
What To Watch- 2 घंटे 41 मिनट की धांसू थ्रिलर फिल्म

फिल्मों के मामले में लोगों का अलग-अलग टेस्ट होता है. जैसे किसी को एक्शन फिल्में पसंद होती हैं तो किसी को सस्पेंस-थ्रिलर, तो किसी को हॉरर फिल्में देखना पसंद होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार और धांसू फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको एक्शन से लेकर सस्पेंस-थ्रिलर और हॉरर सभी का तड़का देखने को मिलेगा. इस फिल्म की कहानी इतनी यूनिक हैं, जिसको अगर आर देखने बैठेगो के तो पूरा देखे बिना अपनी जगह से हिल भी नहीं पाओगे. 

34 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म

2/5
34 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म

ये फिल्म आज से 34 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म को पार्थो घोष को डायरेक्ट किया था. इसकी कहानी भूषण बनमाली ने लिखी थी, जो 1984 में आई मणिवन्नन की तमिल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'नूरवथु नाल' का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म के रीमेक में जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मुनमुन सेन और जावेद जाफरी जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म एक ऐसी लड़की के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिसे अपने आस-पास अदृश्य शक्तियों का अनुभव होता है. 

आत्मा खोलती है अपने मर्डर के राज

3/5
आत्मा खोलती है अपने मर्डर के राज

हम यहां 1991 में आई साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म '100 डेज' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी आपको आखिर तक बांधे रखती हैं, जो माधुरी दीक्षित के किरदार के आस-पास ही घूमती हैं, जिसको अपनी बहन की मौत के सपने सताते हैं और उसको ये महसूस हो जाता है कि उनका मर्डर हो चुका है, जिसके बाद वो उसकी तलाश करने लगती है और उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने में लग जाती हैं. इसी बीच उसकी मौत से जुड़े ऐसे-ऐसे राज खुलते हैं जो आपको भी हैरान कर देंगे. 

बॉक्स ऑफिस तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड

4/5
बॉक्स ऑफिस तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड

इस फिल्म ने 34 साल पहले रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. ये उस साल की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमे महज 0.95 करोड़ के बजट में 8 करोड़ की कमाई की थी और उस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बन गई थी. हालांकि, उस साल कई फिल्में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. क्योंकि उस दौर में इस तरह की कम ही फिल्में बनती थी. ऊपर से फिल्म में उस दौर की सुपरहिट जोड़ी माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ साथ में नजर आए थे तो कोई कैसे ही इसे छोड़ता.

Where To Watch- यहां देख सकते हैं आप ये शानदार फिल्में

5/5
Where To Watch- यहां देख सकते हैं आप ये शानदार फिल्में

अगर आप भी इस तरह के साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म देखने के शौकीन हैं तो ये आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इतना ही नहीं, इस फिल्म को IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है, जो इसको और खास बनाती हैं. इस फिल्म की रेटिंग 10 में से 6.3 है, जो सच में काफी अच्छी है. इस फिल्म की कहानी भी इसको खास बनाती हैं, क्योंकि उस दौर में ऐसी कहानी लिखना आसान काम नहीं था. आप इस फिल्म को यूट्यूब या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़