Advertisement
trendingPhotos2629534
photoDetails1hindi

कौन हैं 32 साल की CEO करिश्मा मेहता, कभी PM मोदी तो कभी रतन टाटा के साथ आईं नजर, अब गूगल पर क्यों ढूढ़ रहे हैं लोग ?

Who is Karishma Mehta:  लोग गूगल पर एक नाम 'करिश्मा मेहता' टाइप कर उसे खूब सर्च कर रहे हैं. लोग खोच रहे हैं कि आखिर ये महिला है कौन. लेकिन सवाल ये कि आखिर उन्हें इतना सर्च क्यों किया जा रहा है. 

Karishma Mehta

1/8
 Karishma Mehta

Karishma Mehta Freezes Her Eggs: लोग गूगल पर एक नाम 'करिश्मा मेहता' टाइप कर उसे खूब सर्च कर रहे हैं. लोग खोच रहे हैं कि आखिर ये महिला है कौन. दरअसल हाल ही में ह्यूमन ऑफ बॉम्बे की सीईओ करिश्मा मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेर कर ऐलान किया कि उन्होंने 32 साल की उम्र में अपना एग फ्रीज करवाया है. एग फ्रीजिंग को लेकर अपने फैसले को करिश्मा ने खुद पब्लिक किया, जिसके बाद से लोग उनके बारे में सर्च कर रहे हैं.  

गूगल सर्च में टॉप पर

2/8
 गूगल सर्च में टॉप पर

3 फरवरी को गूगल सर्च में अचानक गूगल सर्च में करिश्मा मेहता का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. करोड़ों लोग उनके बारे में गूगल पर खोजने लगे. लोग उनके बारे में जानने की कोशिश करने लगे.

कौन हैं करिश्मा मेहता

3/8
 कौन हैं करिश्मा मेहता

 

बता दें कि करिश्मा मेहता ह्यूमन ऑफ बॉम्बे की सीईओ हैं.  32 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने एग फ्रीजिंग यानी अंडाणु को संरक्षित करने का फैसला किया. बता दें कि Human of Bombay सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे पॉपुलर पेजों में से एक है.  

21 साल की उम्र में किया करिश्मा

4/8
 21 साल की उम्र में किया  करिश्मा

 

करिश्मा मेहता ने 21 साल 2014 को ह्यूमन ऑफ बॉम्बे की शुरुआत की. वो उस वक्त सिर्फ 21 साल की थी. उन्होंने अपने पेज के जरिए मुंबई और मुंबईकरों की जिंदगी से जुड़ी कहानियों को लिखना शुरू किया.  

कहां से की पढ़ाई

5/8
 कहां से की पढ़ाई

 

करिश्मा ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की, बाद में बेंगलुरू के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की.  आगे की पढ़ाई के लिए वो ब्रिटेन चली गईं, जहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स और बिजनेस की डिग्री हासिल की.  

पीएम के इंटरव्यू के बाद मिली पॉपुलैरिटी

6/8
 पीएम के इंटरव्यू के बाद मिली पॉपुलैरिटी

 

करिश्मा ने साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू लिया, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गईं.  पीएम मोदी के 22 मिनट के इंटरव्यू ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी.

विवादों से नाता

7/8
 विवादों से नाता

 

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की फाउंडर करिश्मा मेहता का नाम कई बार विवादों में आया. उनकी कहानी कहने वाले मंच ने पीपल ऑफ इंडिया (पीओआई) के खिलाफ उसकी सामग्री के कॉपीराइट उल्लंघन के लिए मामला दायर किया था, जिसके बाद वो विवादों में फंस गई थी. 

कितनी है दौलत

8/8
 कितनी है दौलत

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में करिश्मा मेहता की संपत्ति 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 26,14,31,529 रुपये है.   

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़