'जनता ने अगर नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही करिये या सदन चलाइए', सांसदों को स्पीकर की खरी-खरी
Advertisement
trendingNow12629340

'जनता ने अगर नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही करिये या सदन चलाइए', सांसदों को स्पीकर की खरी-खरी


Budget Session 2025:  संसद में बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष की ओर से काफी हंगामा देखने को मिला. ऐसे में  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा मचाने वाले सभी सांसगों को खरी-खरी सुनाई और शांत रहने के लिए कहा.    

'जनता ने अगर नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही करिये या सदन चलाइए', सांसदों को स्पीकर की खरी-खरी

Budget Session 2025: संसद में आज बजट सत्र के तीसरे दिन काफी हंगामा देखने को मिला. वहीं बीते कुछ दिन पहले माहुकंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हावी होते नजर आ रही है. संसद की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरु कर दिया. वे सरकार से कुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करने की मांग कर रही है. हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को खरी खोटी सुनाई है. 

ये भी पढ़ें- खौफनाक! परियों जैसी हुस्न वाली सबसे हॉट साइंटिस्ट के खून से सने हाथ, कैमरे के सामने बताई कहानी

सदन में लगे नारे 
बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी दल महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारेबाजी कर रहे सांसदों से कहा कि अगर जनता ने उन्हें नारे लगाने के लिए भेजा है तो वे यही काम करें या फिर कार्यवाही चलने दें. 

सांसदों को सुनाई खरी-खोटी 
 लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा,' इस विषय का उल्लेख राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में किया था. आप लोग अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह विषय रख सकते हैं.' उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें सरकार की जवाबदेही तय की जा सकती है. बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की. 

ये भी पढ़ें- आ गया स्पेस का 'सूरमा', आंखों से कुछ भी बच नहीं पाएगा, जेम्स वेब से भी ताकतवर होगी नासा की नजर

'मोदी सरकार शेम शेम' के नारे लगे
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा,' अगर आपको देश की जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही काम करिए और अगर सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर जाकर बैठिए.' महाकुंभ में भगदड़ को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों ने 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'मोदी सरकार शेम शेम' के नारे लगाए.  बता दें कि मौनी अवमस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई थी. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस घटना में मृतकों का सही आंकड़ा नहीं बताया. ( इनपुट-भाषा) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news