महाराष्ट्र चुनाव में अचानक हिमाचल जितने वोटर कहां से जुड़ गए? राहुल गांधी का संसद में बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow12629818

महाराष्ट्र चुनाव में अचानक हिमाचल जितने वोटर कहां से जुड़ गए? राहुल गांधी का संसद में बड़ा आरोप

संसद में राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश जितने वोटर अचानक कुछ ही महीनों में कहां से जुड़ गए? उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इससे उसे फायदा हुआ है. उन्होंने शिरडी की एक बिल्डिंग का भी उदाहरण दिया.

महाराष्ट्र चुनाव में अचानक हिमाचल जितने वोटर कहां से जुड़ गए? राहुल गांधी का संसद में बड़ा आरोप

लोकसभा में आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 'फायर' मूड में दिखे. पीएम नरेंद्र मोदी के सामने उन्होंने संसद में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच कुछ महीनों में ही राज्य में हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर मतदाताओं की संख्या बढ़ गई थी.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को प्रदेश के विपक्षी दलों को मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि वह आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए.  

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं इस सदन का ध्यान महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े कुछ डेटा की ओर खींचना चाहता हूं. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच, हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या के बराबर लोगों को महाराष्ट्र की मतदान सूची में जोड़ा गया. लगभग 70 लाख नए वोटर अचानक आ गए.’

पढ़ें: राहुल गांधी ने सबको चौंकाया, मोदी सरकार को सुनाते समय UPA को भी लपेट लिया

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जितने वोटर पांच साल में नहीं जुड़े, उससे ज्यादा वोटर पांच महीने में जुड़ गए. राहुल गांधी ने दावा किया, ‘शिरडी की एक इमारत में 7,000 वोटर जोड़े गए...दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में जुड़े जहां भाजपा को बढ़त मिली.’

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं बस यह कह रहा हूं कि निर्वाचन आयोग को महाराष्ट्र चुनाव का डेटा कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP (एसपी) को उपलब्ध कराना चाहिए.’

इससे पहले कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने निर्वाचन आयोग से ‘मतदाताओं की संख्या’ में बढ़ोतरी को लेकर जवाब मांगा था. कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि पांच महीने की अवधि में महाराष्ट्र में आश्चर्यजनक ढंग से 50 लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए. निर्वाचन आयोग ने बीते दिसंबर में कहा था कि राज्य में मतदाताओं के नाम न तो मनमाने ढंग से जोड़े गए हैं और न ही हटाए गए हैं. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news