Akshay Kumar ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान पर हुए अटैक को लेकर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ना केवल सैफ की हिम्मत की तारीफ की बल्कि साथ की फिल्म को याद भी किया.
Trending Photos
Akshay Kumar on Saif Attak: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी मचअवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन में जुटे हैं. इस दौरान एक्टर ने अपने साथ काम कर चुके सैफ अली खान के साथ हुए हादसे पर चुप्पी तोड़ी. अक्षय ने कहा कि ये बहुत अच्छा है कि वो सुरक्षित हैं. उनको सलाम है.
अक्षय ने की सैफ की तारीफ
दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने सैफ संग हुए हादसे को लेकर बात की. खिलाड़ी कुमार ने कहा- 'सबसे अच्छी बात है कि वो ठीक हैं. हम लोग बहुत खुश हैं. बल्कि सारी इंडस्ट्री उनके सुरक्षित होने से बहुत खुश है. वो बहुत बहादुर है. जिस तरह से उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की. उनको हैट्स ऑफ है.'
बनाएंगे अगली फिल्म
अक्षय कुमार ने कहा कि 'हम दोनों ने सालों पहले एक फिल्म की थी 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी.' अब एक फिल्म फिर से बनाएंगे. तू खिलाड़ी. अक्षय का ये बयान वायरल हो रहा है.'
1994 में आई थी मूवी
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' की थी. इस 3 घंटा 4 मिनट की फिल्म में अक्षय और सैफ के अलावा शिल्पा शेट्टी और रागेश्वरी थीं. इसका डायरेक्शन समीर मलकान ने किया था. जिसने रिलीज होते बी ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था.
चाकू से सैफ पर हुआ था हमला
लीलावती में भर्ती सैफ की हालत में पहले से काफी सुधार है. हालांकि, डॉक्टर की टीम ने एक्टर को एक और दिन के लिए निगरानी में रखने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, एक्टर को मंगलवार या बुधवार को छुट्टी दी जा सकती है. सैफ 16 जनवरी की रात से अस्पताल में भर्ती है. उनके घर में घुसे चोर ने उन पर चाकू से 6 बार हमला कर दिया था. जिसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे जहां पर उनकी सर्जरी की गई. फिलहाल, सैफ रिकवर कर रहे हैं.