ब्लैक बिकिनी में आलिया भट्ट का नो मेकअप लुक, बीच किनारे धूप सेंकती नजर आईं राहा की मम्मी
Advertisement
trendingNow12596977

ब्लैक बिकिनी में आलिया भट्ट का नो मेकअप लुक, बीच किनारे धूप सेंकती नजर आईं राहा की मम्मी

आलिया भट्ट ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वेकेशन की फोटो शेयर की है. जहां वह बीच किनारे आराम फरमाते दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक मनमोहक फोटो शेयर की, जिसमें वह बीच पर आराम करती नजर आईं.

 

ब्लैक बिकिनी में आलिया भट्ट का नो मेकअप लुक, बीच किनारे धूप सेंकती नजर आईं राहा की मम्मी

जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल में ही ब्लैक बिकिनी की फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा था तो अब एक बार फिर अपने परिवार के साथ नए साल 2025 के जश्न की तस्वीरें शेयर कर दी हैं. उन्होंने अपना न्यू ईयर इस साल थाईलैंड में मनाया था. एक्ट्रेस छुट्टियों की तस्वीरों को प्रशंसकों के साथ लगातार साझा कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक मनमोहक फोटो शेयर की, जिसमें वह बीच पर आराम करती नजर आईं.

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बीच पर सनबाथ लेती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आप आराम करने आए थे, लेकिन अब आप अपनी आसान सी बीच फोटो ले रहे हैं."

पानी के अंदर मस्ती

fallback
आलिया ने हाल ही में छुट्टियों की कुछ और तस्वीरें पोस्ट की थीं. तस्वीरों में वह पानी के अंदर मस्ती करती नजर आई थीं. आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ मस्ती करते हुए और अपने खाली समय में वर्कआउट करते भी कैमरे में कैद हुईं.

₹12800 करोड़ का मालिक है इस हसीना का पति, खुद ने नहीं की है 1 भी फिल्म, 49 की उम्र में भी सुहाना-सारा को करती है फेल

थाईलैंड छुट्टियां मनाने पहुंचीं
अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ लिखा, "अगर आपने बीच की तस्वीर पोस्ट नहीं की, तो क्या आप छुट्टी पर गए थे? यादों के लिए धन्यवाद." परिवार के साथ थाईलैंड छुट्टियां मनाने पहुंचीं अभिनेत्री के साथ पति रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर, सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी भी नजर आईं.

जासूसी-ड्रामा 'अल्फा' में नजर आएंगी
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्शन से भरपूर जासूसी-ड्रामा 'अल्फा' में नजर आएंगी. शिव रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ और ईनार हेराल्डसन भी अहम भूमिका में है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट
आलिया के पास संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी है. फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर नजर आएंगे। निर्माताओं ने पिछले साल जनवरी में फिल्म के बारे में आधिकारिक घोषणा की थी.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in Hindi,Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news