Carry on Jatta 3: इस पंजाबी फिल्म की कमाई से कांपा Bollywood, साढ़े 3 करोड़ में बनी, कमा डाले 100 करोड़!
Advertisement
trendingNow11791285

Carry on Jatta 3: इस पंजाबी फिल्म की कमाई से कांपा Bollywood, साढ़े 3 करोड़ में बनी, कमा डाले 100 करोड़!

Carry on Jatta 3 Collection: अब तक बॉलीवुड को सिर्फ साउथ से ही टक्कर मिल रही थी लेकिन अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री भी इसे तगड़ा कॉम्पीटिशन दे रही है. फिल्म कैरी ऑन जट्टा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

Carry on Jatta 3: इस पंजाबी फिल्म की कमाई से कांपा Bollywood, साढ़े 3 करोड़ में बनी, कमा डाले 100 करोड़!

Carry on Jatta 3 Budget and Collection: लगता है बॉलीवुडवालों की हालत पतली होने वाली है. अभी तक तो सिर्फ इंडस्ट्री को साउथ से ही टक्कर मिल रही थी लेकिन अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है. पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा के नाम के चर्चे तो काफी समय से सुन ही रहे थे कि अब फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन करके बॉलीवुड की नींद उडा दी है. 

फिल्म ने कमा डाले 100 करोड़
जी हां..गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर इस फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जबकि ये फिल्म महज साढ़े तीन करोड़ में बनी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैरी ऑन जट्टा 3 पंजाबी इंडस्ट्री की पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 29 जून को इसे ऑल ओवर इंडिया रिलीज किया गया था. इतना ही ही भारत से बाहर भी इसे रिलीज किया गया. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई और देखते ही देखते ये छा गई. शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने खूब कमाई की. 

कैरी ऑन जट्टा की ये तीसरी किश्त है. पहले आई दोनों फिल्में भी जबरदस्त हिट रही थीं. 2012 में पहली फिल्म आई तो 2018 में कैरी ऑन जट्टा 2 रिलीज हुआ. इस फिल्म का प्रमोशन करने पूरी टीम द कपिल शर्मा शो में भी आई थी जहां जमकर मस्ती और धमाल हुआ था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म शानदार होने वाली है. वहीं फिल्म का ट्रेलर भी मुंबई में ही लॉन्च हुआ और इस इवेंट में आमिर खान भी मौजूद रहे थे. फिल्म की लीड कास्ट बिग बॉस ओटीटी में भी पहुंचे थे.   

पंजाबी इंडस्ट्री में भी गाड रही झंडे
वहीं इससे एक बात तो साफ है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री भी अब वाकई फट्टे चकने वाली हैं. एक से बढ़कर एक कंन्टेंट लोगों को परोस रहीं पंजाबी फिल्में लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो रही हैं.   

Trending news