आखिरकार करण जौहर को मिल ही गया पार्टनर? जो सुनता है उनकी हर बात और भरता है सारे बिल
Advertisement
trendingNow12598763

आखिरकार करण जौहर को मिल ही गया पार्टनर? जो सुनता है उनकी हर बात और भरता है सारे बिल

Karan Johar: बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उनके अपने पार्टनर का खुलासा करते हुए बताया कि आखिर वो किसको डेट कर रहे हैं.

Karan Johar Hilarious Dating Post

Karan Johar Hilarious Dating Post: 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी शानदार और रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर करण जौहर 52 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. हमेशा उनसे पार्टनर के लिए सवाल किए जाते हैं, जिनका वो अपने स्टाइल में मजेदार जवाब भी देते हैं. हाल ही में करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

इस पोस्ट में उनके अपने पार्टनर का खुलासा करते हुए बताया कि आखिर वो किसको डेट कर रहे हैं. खास बात ये है कि उनके इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. उन्होंने बताया कि उनका ये पार्टनर उनकी बात भी सुनता है और उनके बिल भी भरता है. जी हां, रविवार को करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं! ये मुझे सुनता है, मेरे सपने पूरे करता है और कुछ बिल भी भर देता है! इससे प्यार क्यों न हो?'. 

fallback

किसको डेट कर रहे करण जौहर?

उनकी इस मजेदार पोस्ट ने उनके फैंस को खूब हंसाया और आज के समय में सोशल मीडिया के असर को दिखाने वाला बन गया. वैसे करण को लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी खासियत उनकी खुद पर हंसने की कला है, जो उनके फैंस को भी बेहद पसंद आती है. वो अक्सर ह्यूमर और सर्कैज्म के जरिए अपने आलोचकों और ट्रोल्स का जवाब देते हैं. हाल की इंस्टाग्राम पोस्ट उनकी इसी यूनिक अदा और खुद पर मजाक करने का अंदाज का एक उदाहरण है. 

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का हुआ बुरा हाल, रेंग-रेंग कर बढ़ रही आगे; क्या डूब जाएंगे 450 करोड़?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर का वर्कफ्रंट 

और ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 में उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी, जिसके शानदार कमाई की थी. इसके बाद वो कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा' अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा अनन्या पांडे और लक्ष्य की 'चांद मेरा दिल' 2025 की एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news