Alok Nath and Shreyas Talpade News: एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) और अभिनेता श्रेयस (Shreyas Talpade) तलपड़े के खिलाफ लखनऊ में धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज कराई गई है. जानें क्या है मामला
Trending Photos
Alok Nath and Shreyas Talpade: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई सारी फिल्में और सीरियल कर चुके एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) और अभिनेता श्रेयस (Shreyas Talpade) तलपड़े साथ ही एक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR) किया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि 7 आरोपियों ने कथित तौर पर 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. इन सात लोगों में दो बॉलीवुड के अभिनेताओं का नाम भी शामिल है.
Uttar Pradesh: FIR registered against 7 people, including actors Alok Nath and Shreyas Talpade, and members of a Credit Cooperative Society, at Gomti Nagar Police Station in Lucknow. The FIR states that they duped 45 investors of Rs 9.12 Crores.
— ANI (ANI) February 2, 2025
जानकारी के अनुसार, सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि हरियाणा के सोनीपत में भी कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर पर मामला दर्ज हुआ है. श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के अलावा 11 और लोगों पर मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले का आरोप है. ये मामला एक सहकारी समिति से जुड़ा है, जो लाखों लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने के बाद अचानक गायब हो गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 'ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी' नाम की संस्था ने साल 2016 में 16 सितंबर को हरियाणा और लखनऊ सहित कई राज्यों में अपना कारोबार शुरू किया था. ऐसे में इस सोसाइटी ने निवेशकों को एफडी और आरडी योजनाओं में निवेश करने की बात रखी और उन्हें कई तरह की ब्याज दरों पर ऑफर बताकर अपने बातों में ले लिया.
पैसे मांगने पर हुए 'फरार'
इसके बाद लोगों का इंटरेस्ट इस कंपनी की ओर बढ़ता गया और कंपनी ने बड़ी रकम जुटाई. साथ ही लोगों को विश्वास दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा, लेकिन जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो इस सोसाइटी के लोग फरार हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक्टर पर ये आरोप लगाया गया है कि ये आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े सहकारी समिति के ब्रांड एंबेसडर थे और पीड़ितों को ऐसे बड़े लोगों का चेहरा दिखाकर निवेश करने का लालच दिया गया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.