क्या फिल्मों से संन्यास लेंगे कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन? जेल से बाहर आते ही ऐसा हो गया हाल, निर्माता को लौटाया एडवांस
Advertisement
trendingNow12639721

क्या फिल्मों से संन्यास लेंगे कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन? जेल से बाहर आते ही ऐसा हो गया हाल, निर्माता को लौटाया एडवांस

Darshan Thoogudeepa: रेणुकास्वामी मर्डर केस के आरोपी एक्टर दर्शन को हाल ही में जेल से रिहा किया गया है. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना पहला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस, दोस्तों और प्रोड्यूसर्स का धन्यवाद किया, जिन्होंने मुश्किल समय में उन्हें प्यार और सपोर्य दिया. 

Darshan Share Video After Get Bail

Darshan Share Video After Get Bail: कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा को रेणुकास्वामी मर्डर केस में जमानत पर रिहा कर दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही, दर्शन ने 16 फरवरी को अपने जन्मदिन पर फैंस से उनके घर के बाहर भीड़ न लगाने की अपील की है. उनको 11 जून, 2024 को एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 

उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी दोस्त, एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजने के लिए 33 साल के उनके फैन रेणुकास्वामी की हत्या करवाई थी. इस मामले में दर्शन, पवित्रा और कुछ बाकी लोगों को 13 दिसंबर, 2024 को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से बाहर आने के बाद दर्शन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने अपने फैंस से कहा, 'मैं आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं. क्या मुझे नमस्कार कहना चाहिए या धन्यवाद?'.

रिहा होते ही फैंस को दिया धन्यवाद 

उन्होंने आगे कहा, 'जो भी कहूं, वो काफी नहीं होगा. आपने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं नहीं जानता इसे कैसे लौटाऊं'. उनके इस वीडियो से साफ झलकता है कि वे अपने चाहने वालों के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं. वीडियो में दर्शन ने ये भी बताया कि वो अपने जन्मदिन पर फैंस से मिलना चाहते हैं, लेकिन हेल्थ कंडीशन की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा, 'मेरी तबीयत इस बार इसकी परमिशन नहीं देती. मैं लंबे समय तक खड़ा नहीं रह सकता. हर बार जब मैं इंजेक्शन लेता हूं'. 

'मैं बहुत घबराई और डरी हुई थी..' रीढ़ की हड्डी में लगी चोट से धीरे-धीरे उबर रहीं रकुल, शेयर किया 2 महीने के ब्रेक का एक्सपीरियंस

रीढ़ की हड्डी की समस्याओं से हैं परेशान 

उन्होंने बताया, 'इंजेक्शन लेने के बाद 15-20 दिनों तक राहत मिलती है, लेकिन फिर से दर्द शुरू हो जाता है. डॉक्टरों ने बताया कि मुझे ऑपरेशन करवाना पड़ेगा'. दर्शन ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही ठीक होकर उनसे मिलेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'आप रीढ़ की हड्डी की समस्याओं के बारे में जानते हैं, ये कोई हल्की परेशानी नहीं है. इसलिए मुझे इस पर सही फैसला लेना होगा'. उनके इस बयान से जाहिर होता है कि उनकी सेहत फिलहाल उनकी प्राथमिकता बनी हुई है.

निर्माता से मिला एडवांस किया वापस 

वीडियो में दर्शन ने उन निर्माताओं का भी जिक्र किया जिनके साथ उन्होंने फिल्मों के लिए कमिटमेंट किया था. उन्होंने कहा, 'मैं अपने सभी निर्माताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा इंतजार किया. मैं उनके साथ अन्याय नहीं करना चाहता, क्योंकि वे भी अपने प्रोजेक्ट्स की योजना बना रहे होंगे'. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने निर्माता सोरप्पा बाबू से मिली एडवांस रकम भी लौटा दी है, जिससे वे अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकें. गिरफ्तार होने से पहले दर्शन ‘डेविल: द हीरो’ फिल्म पर काम कर रहे थे. 

बता दें, उन्हें आखिरी बार 2023 की कन्नड़ सुपरहिट फिल्म ‘कटेरा’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था. लेकिन रेणुकास्वामी मर्डर केस के आरोप के चलते उनको जेल जाना पड़ा और वे रिहा होने के बाद अपना पूरा ध्यान अपनी हेल्थ पर लगा रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news