Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपने बच्चों को लेकर काफी सतर्क हो गई हैं. तैमूर और जेह की फोटो क्लिक करने के लिए भी पपराजी को एक्ट्रेस ने मना कर दिया.
Trending Photos
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते महीने 16 जनवरी को किसी अनजान शख्स ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था, जिसके वजह से सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब एक्टर बिल्कुल ठीक हैं. इस घटना के बाद से पटौदी परिवार काफी सतर्क हो गया है. इस हमले के बाद से एक्ट्रेस भी अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हो गई हैं. इन दिनों करीना अपने बच्चों को भी लाइमलाइट की दुनिया से दूर रख रही हैं और इसके लिए उन्होंने पपराजी को भी वॉर्न कर दिया है.
तैमूर और जेह के साथ करीना आईं नजर
दरअसल, करीना कपूर खान हाल ही में अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ देखा गया. बीते दिन वह अपने पिता रणधीर कपूर का 78वां जन्मदिन मनाने के लिए कपूर परिवार शामिल होने पहुंचा था. इस दौरान सैफ अली खान, करिश्मा कपूर संग कई करीबी सदस्य भी शामिल हुए. उन सभी के फोटो-वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
पपराजी को फोटो लेने के लिए एक्ट्रेस ने किया मना
सोशल मीडिया पर विरल भियानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस करीना पपराजी को जेह और तैमूर की फोटो लेने के लिए मना करते नजर आ रही हैं. इस वीडियो में करीना कहती हैं कि बच्चों की कोई भी फोटो नहीं लें, प्लीज. इसके बाद करीना ने पपराजी के सामने कई पोज भी दिए. इस तस्वीरों में करीना व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स पहने नजर आईं.
एक्ट्रेस करीना के बार-बार मना करने पर भी पपराजी ने लगातार उनके बच्चों की तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की. बता दें कि बीते दिनों सैफ पर हमले के बाद जब करीना ने अपने बच्चों के लिए खिलौने की कारें मंगवाई थीं, उन्हें भी पपराजी ने कैप्चर किया था. जिसको लेकर करीना ने स्टोरी डालकर नाराजगी जाहिर की थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.