सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना कपूर खान ने बयान जारी किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा कि हम लोग मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं.
Trending Photos
Kareena Reaction on Saif Attack: पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए अटैक को लेकर करीना कपूर ना केवल काफी ज्यादा परेशान हैं बल्कि सदमे में भी हैं. एक्ट्रेस इस वक्त लगातार सैफ के साथ अस्पताल में हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो हैरान परेशान दिखीं. अब इस मामले को लेकर करीना कपूर खान ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
ना लगाए अटकलें
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- 'ये दिन हम लोगों के काफी मुश्किल भरा रहा. हम लोग लगातार इस हादसे की तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोग काफी तकलीफ में हैं. इसलिए मैं पैपराजी और मीडिया से गुजारिश करती हूं कि किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं.'
प्राइवेसी का करें सम्मान
आगे लिखा- 'हम लोग आप लोगों के सपोर्ट और कंसर्न के शुक्रगुजार हैं. हम आपको गुजारिश करते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. हम लोगों को इतना वक्त दें कि इस मुश्किल वक्त का डटकर सामना करें और एक मजबूत परिवार की तरह सब कुछ हैंडिल कर लें. मैं आप सभी को शुक्रिया कहना चाहती हूं. करीना कपूर खान.'
सैफ पर चाकू से इसी शख्स ने किया था हमला, सीढ़ियों से हड़बड़ी में जाता दिखा हमलावर, अभी तक है फरार
मेड को बना लिया था बंधक
सैफ को चाकू मारने वाले मामले में दर्ज एफआईआर से मेड के बयान का खुलासा हुआ है. मेड के बयान के मुताबिक अटैकर रात के करीब 2 बजे हुआ. अटैकर जेह के कमरे में पहुंच गया था और उसने मुझे बंधक बना लिया था. जिसके बाद 1 करोड़ की फिरौती मांगी. इसके बाद उसने सैफ और मेड पर चाकू से वार कर दिया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.