मिथुन चक्रवर्ती की पहली बीवी हेलेना ल्यूक ने तोड़ा दम, शादी के 4 महीने बाद ही दे दिया था तलाक
Advertisement
trendingNow12499945

मिथुन चक्रवर्ती की पहली बीवी हेलेना ल्यूक ने तोड़ा दम, शादी के 4 महीने बाद ही दे दिया था तलाक

Mithun Chakraborty की पहली बीवी हेलेना ल्यूक के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. खास बात है कि मिथुन और हेलेना की शादी महज 4 महीने ही चली थी जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे.

मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक

Mithun Chakraborty First Wife Died: बॉलीवुड से एक और शॉकिंग खबर है. मिथुन चक्रवर्ती की पहली वाइफ हेलेना ल्यूक की मौत हो गई है. इनके निधन की जानकारी डांसर और एक्टर कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर दी. रिपोर्ट्स की मानें तो हेलेना की तबीयत बीते कुछ दिनों से काफी खराब थी. लेकिन उन्होंने डॉक्टरों को नहीं दिखाया था. जिसके बाद उन्होंने 3 नवंबर को यूएसए में आखिरी सांस ली. 

तबीयत थी खराब
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हेलेना की लंबे वक्त से तबीयत ठीक नहीं थी. वो यूएसए में रह रही थीं,लेकिन डॉक्टर को नहीं दिखाया था. जिसके बाद 3 नवंबर को मौत को गले लगा लिया. हेलेना भी बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं और कई फिल्मों में काम किया. सबसे ज्यादा पॉपुलर रोल अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' का हुआ था जिसमें नो ब्रिटिश रानी के रोल में थीं. 

 

'भूल भुलैया 3' के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ घटी थी एक डरावनी घटना, बुरी तरह डर गए थे 'रूह बाबा'; बोले- 'किसी ने पीछे से मेरे कंधे पर..' 

इन फिल्मों में किया काम
हेलेना और मिथुन को पहली नजर में प्यार हो गया था.जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन शादी महज 4 महीने बाद ही टूट गई थी. एक पुराने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी को बुरा सपना कहा था. साथ ही ये भी कहा था कि काश ये शादी एक बुरा सपना होती. इतना नहीं तलाक के बाद हेलेना ने मिथुन से एलिमनी भी नहीं ली थी और ये भी कहा था कि कभी मिथुन को उनसे प्यार था ही नहीं. मिथुन से तलाक के बाद हेलेना ल्यूक फिल्मों में किस्मत आजमाई. महज 9 फिल्मों में काम किया. जिसमें 'भाई आखिर भाई होता है', 'ये नजदीकियां', 'रोमांस', 'मर्द', 'साथ साथ', 'जुदाई', 'एक नया रिश्ता', 'आओ प्यार करें' और 'दो गुलाब' शामिल हैं. फिल्मों में हेलेना को सक्सेस नहीं मिली तो वो सब कुछ छोड़कर फिर अमेरिका शिफ्ट हो गईं. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news