Asaduddin Owaisi: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही अवैध प्रवासियों की धड़कनें तेज हो गई हैं. इस बीच दावा किया गया कि अमेरिका से 18 हजार अवैध प्रवासियों की वापसी हो सकती है. अब इस मामले को एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में उठाया है. जाने पूरी खबर.
Trending Photos
Indian illegal immigrants in US: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्र्पति बनने के बाद वहां अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में लगभग 18000 अवैध भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जिन्हें वापस घर भेजा जाना है. ट्रंप ने शपथ ग्रहण के पहले ही दिन कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसने सामूहिक निर्वासन के लिए आधार तैयार किया है. अब इस मामले को असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में उठाया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा 'अमेरिका में 7.25 लाख भारतीय अवैध तौर पर रह रहे हैं, 18,000 को भारत वापास भेजा जा रहा है. क्या मोदी सरकार वापस लौटने वाले भारतीयों के रोज़गार का इंतज़ाम करेगी? उनसे मिलने वाले रेमिटेंस का जो नुक़सान होगा, उसका क्या?
अमेरिका में 7.25 लाख भारतीय अवैध तौर पर रह रहे हैं, 18,000 को भारत वापास भेजा जा रहा है। क्या @narendramodi सरकार वापस लौटने वाले भारतीयों के रोज़गार का इंतज़ाम करेगी? उनसे मिलने वाले रेमिटेंस का जो नुक़सान होगा, उसका क्या?pic.twitter.com/tUbIn3F852
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 4, 2025
अब जानें क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोट ब्लूमबर्ग का दावा है कि 18 हज़ार अवैध भारतीय प्रवासी अमेरिका से वापस भेजे जाएंगे. इस मुद्दे पर भारत और अमेरिका एक-दूसरे का सहयोग करने को तैयार हैं. अवैध घुसपैठ ट्रंप का बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है. इसके खिलाफ ट्रंप ने कार्यकारी आदेश जारी किया है. 2022 के अमेरिका के गृह विभाग ने इससे संबंधित आंकड़े जारी किए थे. हालांकि इसकी प्रक्रिया को लेकर स्थित अभी साफ़ नहीं.
शपथ लेने के बाद अवैध प्रवासियों को लेकर की घोषणा
दरअसल, शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जो बड़ी घोषणाएं कीं उनमें अवैध प्रवासियों का मुद्दा भी शामिल था. उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने वाले लोगों को हमेशा के लिए रोक लगाने की घोषणा की थी. एक अनुमान है कि अमेरिका में लगभग 7.25 लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं. पीयू रिसर्च सेंटर के 2022 के आकलन के मुताबिक, अमेरिका में कुल 10 करोड़ 10 लाख लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले पर क्या कहा था?
ट्रंप ने इस मसले को बहुत ही अधिक गंभीरता से लेते हुए कहा था "अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नेशनल इमरजेंसी घोषित करेंगे. अवैध प्रवेश को तुरंत रोका जाएगा और उनका प्रशासन लाखों अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगा." इसके बाद से ही अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं अवैध प्रवासियों के मसले पर भारत का रुख साफ रहा है कि दुनिया में जहां भी भारतीय रहे, वहां के नियम और कानून का पालन करे. अब इस मामले में भारत सरकार क्या एक्शन लेती है यह देखने वाला होगा.