Saif Ali Khan News Hindi: सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरी की कोशिश के दौरान उन पर चाकू से हमला हुआ, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. पूजा भट्ट ने हमले की निंदा करते हुए बांद्रा में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
Trending Photos
Pooja Bhatt Condemns Attack On Saif Ali Khan: नवाब और अभिनेता सैफ अली खान इस समय लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. रात करीब 2 बजे एक अंजान शख्स उनके घर में घुस गया, जिसके साथ झड़प में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच पूजा भट्ट ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की और बांद्रा में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाया. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल पर पलिखा, 'क्या इस कानूनविहीनता को रोका जा सकता है? @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice हमें बांद्रा में ज्यादा पुलिस सुरक्षा की जरूरत है. ये इलाका पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं हुआ'. पूजा भट्ट का सैफ अली खान से खास रिश्ता भी है, क्योंकि उनकी बहन आलिया भट्ट, करीना कपूर के भाई रणबीर कपूर की पत्नी हैं. ये पहली बार नहीं है जब पूजा भट्ट ने बांद्रा में पुलिस सुरक्षा की मांग की है.
Can this lawlessness please be curbed @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice
We need more Police presence in Bandra. The city & especially the queen of the subburbs, have never felt so unsafe before.
Kind Attn @ShelarAshish @mieknathshinde @AjitPawarSpeaks @Dev_Fadnavis https://t.co/6PJm65a8Df— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
सैफ पर हुए हमले से बढ़ी पूजा की चिंता
पिछले साल जब सलमान खान के घर पर गोलीबारी की घटना के बाद भी उन्होंने ऐसा ही अनुरोध किया था. सैफ अली खान को घटना के बाद तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ. नीरज उत्तमानी के मुताबिक, सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उन्हें छह चाकू के घाव लगे हैं, जिनमें से दो गहरे हैं. एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. उनकी सर्जरी एक अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा की जा रही है.
Law & Order.
We have laws.. what about order?— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
जिसमें न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी शामिल हैं. वहीं, मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम फिलहाल सैफ अली खान के घर पर जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है. अब तक इस मामले में छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक, वे जल्द ही अपराधी को पकड़ लेंगे.
टीम ने जारी किए हेल्थ अपडेट
बता दें, सैफ अली खान की हालत को लेकर उनके फैंस काफी चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस घटना ने बांद्रा इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सैफ की सर्जरी के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं और पूरा बॉलीवुड उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. उनकी टीम की ओर से भी एक बयान जारी करते हुए बताया कि अस्पताल में उनका अच्छा इलाज चल रहा है. साथ ही उन्होंने फैंस के शांति बनाए रखनी की मांग की.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.