Pushpa 3 को लेकर फिल्म के एक अहम शख्स ने बड़ा खुलासा किया है.उन्होंने ना केवल ये बताया कि फिल्म की तीसरी किश्त पर चल रहा काम कहां तक पहुंचा. इसके साथ ही ये भी बताया कि 'पुष्पा 2' के हिट होने के बाद उन्हें क्या लगा.
Trending Photos
Pushpa 3 Big Update: 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही सारे रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया. इस फिल्म की आंधी में ना केवल बड़े-बड़े सितारे बल्कि कई मेकर्स ने भी हथियार डाल दिए. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के आखिर में 'पुष्पा 3' का तो हिंट दिया था. लेकिन अंदर की डिटेल को हाल ही में पुष्पा और 'पुष्पा 2' के कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने तीसरी किश्त को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
'पुष्पा 3' पर चल रहा काम
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में इन्होंने 'पुष्पा 3' को लेकर बड़ा खुलासा किया. इन्होंने कहा कि 'पुष्पा 2 के क्रेज को देखते हुए, सुकुमार इस फिल्म पर बिना वक्त गवाए काम कर रहे हैं. उनका पूरा फोकस फिल्म के सीन्स और कहानी पर है. बहुत सी चीजें 'पुष्पा 3' में फिट की जाएंगी. हम लोगों के पास कई आडियाज हैं जिन्हें आगे बढ़ने पर एक शेप मिलेगा.'
कम उम्र में इस एक्टर ने तोड़ा दम, बॉलीवुड फिल्म में डूब गया था पैसा, तनाव में थी शादीशुदा लाइफ
'पुष्पा 2' की सक्सेस पर क्या बोले?
'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म के तबाही मचाने के बाद मूवी को लेकर देव श्री ने कहा- 'ईमानदारी से कहूं तो हम लोगों को पता था कि 'पुष्पा' के बाद 'पुष्पा 2' हिट होगी. इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं जिसकी वजह से काफी चैलेंजेस भी हैं. लेकिन हमें दुनियाभर के लोगों से प्यार मिला. खासतौर पर तुलुगू, हिंदी, कन्नड़ और बाकी भाषाओं में तो कमाल ही हो गया. यहां तक कि महाराष्ट्र, कश्मीर, नेपाल और कई देशों से भी अपार प्यार मिला. जिसके लिए शुक्रगुजार हूं.'
5 दिसंबर को हुई थी रिलीज
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में उनके अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करवा दी थी. फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. ये फिल्म थिएटर में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिलहाल, फैंस 'पुष्पा 3' को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वो उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब इसकी तीसरी किश्त उन्हें देखने को मिलेगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.