Rocketry In Hindi: रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट थियेटर्स के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए वहां कुछ नहीं है. यदि उन्हें यह फिल्म देखनी है तो एक दूसरे ओटीटी का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
Trending Photos
R.Madhavan Film 2022: निर्माता-निर्देशक-एक्टर आर. माधवन की फिल्म रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट थियेटर्स में धूम मचाने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर 26 जुलाई को रिलीज हुई. लेकिन हिंदी के दर्शकों ने जब उसे देखना चाहा तो निराशा हाथ लगी. यह फिल्म हिंदी को छोड़कर साउथ की सभी चार भाषाओं में अमेजन प्राइम वीडियो पर थी. तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में इस फिल्म को प्राइम पर देखा जा सकता है. खबर थी कि फिल्म थियेटरों में हिट होने के कारण और एक महीने बाद भी अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के कारण निर्माताओं ने इसे हिंदी में प्राइम पर रिलीज नहीं किया. अनुमान था कि हिंदी वर्जन एक अगस्त तक प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन खबर है कि अनुमानों को गलत साबित करते हुए फिल्म का हिंदी वर्जन अब दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर रिलीज किया जाएगा. वूट पर फिल्म कब रिलीज होगी अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है. हालांकि माना जा रहा है कि 29 जुलाई या फिर एक अगस्त तक इसे यहां रिलीज किया जाएगा.
आरआरआर ने दिखाया रास्ता
दरअसल आरआरआर ने फिल्म के निर्माताओं को पैसा कमाने के यह नया तरीका बताया है. जब आरआरआर ओटीटी पर रिलीज की गई तो इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में जी 5 पर रिलीज किया गया. जबकि हिंदी में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई. मतलब साउथ के दर्शकों के लिए अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म और हिंदी दर्शकों के लिए अलग. निर्माताओं ने दो प्लेटफॉर्मों पर अलग-अलग डील की. ज्यादा प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करने से उन्हें ज्यादा मुनाफा होता है. आरआरआर को देखते हुए आर. माधवन ने भी कुछ इसी तरह से अपनी फिल्म को रिलीज करने का मन बनाया. आरआरआर के बाद रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे 2 अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. भविष्य में संभव है कि पैन-इंडिया फिल्में बनाने वाले निर्माता यही नीति अपनाने लगें और प्लेटफॉर्म भी 2 से ज्यादा हों.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर