सैफ अली खान पर अटैक के बाद हमलावर ने बदले थे कपड़े, CCTV में कैद हुआ हुलिया, इधर करीना कपूर का बयान दर्ज
Advertisement
trendingNow12605758

सैफ अली खान पर अटैक के बाद हमलावर ने बदले थे कपड़े, CCTV में कैद हुआ हुलिया, इधर करीना कपूर का बयान दर्ज

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह बदले कपड़े पहने हुआ दिख रहा है. वहीं डॉक्टरों ने भी सैफ का हेल्थ अपडेट दिया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सर्जरी 6 घंटे चली थी.

 

सैफ अली खान पर अटैक के बाद हमलावर ने बदले थे कपड़े, CCTV में कैद हुआ हुलिया, इधर करीना कपूर का बयान दर्ज

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मामले में एक और तस्वीर हमलावर की सामने आई है. सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर पर हमला करने वाले संदिग्ध की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. क्लिप में नजर आ रहा व्यक्ति को सैफ पर हमला करने वाला ही बताया जा रहा है. जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं अस्पताल से एक्टर का हेल्थ अपडेट सामने आया है. उन्हें अब स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सर्जरी 6 घंटे चली थी.

सामने आई क्लिप में संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नए कपड़े नीली शर्ट में देखा गया. सजबकि सैफ के घर से आई सीसीटीवी फुटेज में वह काले कपड़े और गले में गमच्छा डाले दिख रहा था. अब नए क्लिप में वह नीली शर्ट पहने हाथ बांधे नजर आ रहा है. साथ ही काले रंग का एक बैग भी कैरी किया हुआ है. वहां करीना कपूर का बयान दर्ज करने भी पुलिस पहुंचीं. अब इस मामले में एक बार फिर करीना कपूर से पूछताछ हुई है.

डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने सैफ अली खान की सेहत के बारे में जानकारी दी. डॉ. नितिन डांगे ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, "सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह हमला हुआ थाय इसके बाद उन्हें पौने तीन बजे के आसपास लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके हाथ पर दो घाव और गर्दन पर एक घाव था, जो काफी गहरे थे. इसके अलावा उनके शरीर पर चोट के और भी निशान थे. साथ ही रीढ़ की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी हुई थी और एक ब्लेड भी वहां फंस गया था. हालांकि, इतनी चोट लगने के बाद भी सैफ अली खान चलने की हालत में थे."

6 घंटे तक चली सर्जरी
डॉ. नितिन डांगे ने आगे कहा, "उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए तुरंत ही हमने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और छह बजे के करीब ऑपरेशन शुरू किया. यह ऑपरेशन लगभग छह घंटे के आसपास चला, जिसमें रीढ़ की हड्डी से ब्लेड भी निकाला गया."

पैरालिसिस भी हो सकता था
उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि वो हमले के बाद थोड़ा डरे हुए थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद अब वह जल्दी रिकवरी कर रहे हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास की चोट काफी गंभीर थी, अगर ब्लेड थोड़ा सा अंदर होता तो उनको पैरालिसिस भी हो सकता था."

सैफ अली खान अटैक केस: पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा! चादर से छिपाया चेहरा, आया VIDEO!

स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया
डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद आज स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनको एक सप्ताह तक आराम करने के लिए भी कहा गया है. ताकि उनका घाव जल्द भर जाए और अगले दो-तीन दिन में उन्हें घर भेजा जा सके.

एजेंसी: इनपुट

Trending news