सैफ अली खान अटैक केस: पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा! चादर से छिपाया चेहरा, आया VIDEO!
Advertisement
trendingNow12605714

सैफ अली खान अटैक केस: पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा! चादर से छिपाया चेहरा, आया VIDEO!

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मामले में अटैक करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने दबोच लिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जहां संदिग्ध का चेहरा पुलिस ने छिपाया हुआ है. चलिए बताते हैं आखिर क्या अपडेट है.

सैफ अली खान अटैक केस: पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा! चादर से छिपाया चेहरा, आया VIDEO!

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर पर अटैक करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने दबोच लिया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन से आरोपी की एक क्लिप भी सामने आई है जहां पुलिस की टीम संदिग्ध को चादर से ढंके ले जाती दिख रही हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर कहा, "इस मामले में पुलिस की तफ़तीश जारी है... पुलिस को कई सबूत भी मिले हैं. पुलिस जल्द ही इस केस को सुलझाएगी." अब संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि सीएम इसी अपडेट की ओर इशारा कर रहे थे.

दबोचा गया हमलावर!

PTI के मुताबिक, सैफ अली खान पर अटैक करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस बारे में ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. शुक्रवार को नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जहां आरोपी हमले के बाद नए कपड़ों में दिखा था.

इब्राहिम और सारा पहुंचे अस्पताल

17 जनवरी को पिता से अस्पताल मिलने के लिए इब्राहिम और सारा अली खान को स्पॉट किया गया. दोनों एक दिन पहले भी दिखे थे. जिस ऑटो रिक्शा से एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था उस ड्राइवर ने बताया था कि एक्टर को उन्होंने ही उस दिन अस्पताल तक छोड़ा था. वह खून से लथपथ थे.

16 जनवरी, रात के 3:45 बजे और खून से लथपथ थे सैफ अली खान, जिस ऑटो में बैठकर पहुंचे थे अस्पताल, उसी ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी

 

क्या हुआ था 16 जनवरी को

अभिनेता पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह वार किया था. छह घावों में से दो घाव गंभीर बताए गए. ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे. वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी. चोर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया. फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. घटना के समय करीना कपूर अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं.

Trending news