घर लौटने से पहले ऑटो ड्राइवर से मिले थे सैफ, कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाई फोटो, इसी ने जख्मी हालत में पहुंचाया था अस्पताल
Advertisement
trendingNow12612267

घर लौटने से पहले ऑटो ड्राइवर से मिले थे सैफ, कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाई फोटो, इसी ने जख्मी हालत में पहुंचाया था अस्पताल

Saif Ali Khan की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रही है. ये वहीं ऑटो वाला है जिसने सैफ को खून से लथपथ हालत में बिना किसी सवाल किए आनन फानन में अस्पताल पहुंचा दिया था. बाद में इसे पता चला कि जिसे उसने अस्पताल पहुंचाया है वो कोई और नहीं बॉलीवुड स्टार सैफ हैं.

 

सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा

Saif Meets Auto Driver: खून से लथपथ जख्मी हालत में सैफ (Saif Ali Khan) को ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (Bhajan Singh Rana) ने अस्पताल पहुंचाया था. जिस वजह से सैफ का सही वक्त पर इलाज हो पाया और वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए. वहीं, अब सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर की फोटो वायरल हो रही है. ये तस्वीर अस्पताल की है जहां पर सैफ ने अस्पताल से घर जाने से पहले इस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की और उन्हें शुक्रिया कहा.

घर जाने से पहले की मुलाकात
सैफ और भजन लाल की ये तस्वीर अस्पताल के अंदर की है. सैफ उसी लुक में दिख रहे हैं जिस आउटफिट में वो कैमरे में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार कैद हुए थे. सैफ ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात मंगलवार को लीलावती अस्पताल में ही की. फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

 

 

सैफ ने खिंचवाई फोटोज

सैफ और भजन की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में भजन और सैफ खड़े हुए हैं. सैफ ने भजन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं. इसमें सैफ मुस्कुराते हुए भजन के कंधे पर हाथ रखे दिखे. हालांकि सैफ ने इस ऑटो ड्राइवर को कुछ अमाउंट वगैरह दिया या फिर नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है.

दिवाली जैसा जगमगाया सैफ-करीना का घर, अस्पताल से घर लौटे एक्टर; तो परिवार ने ऐसे किया वेलकम

 

 

इस इन्फुएंसर ने दिए थे 11 हजार रुपए
कुछ दिन पहले सैफ की मदद करने वाले ऑटो ड्राइवर को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल अंसारी को 11,000 रुपये बतौर ईनाम दिए थे. ये फोटो खूब वायरल हुई थी. आपको बता दें, 16 जनवरी की देर रात को इसी ऑटो ड्राइवर ने जख्मी हालत में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. जिसके बाद से ये ऑटो ड्राइवर देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

  

Trending news