अंबानी परिवार ने दी सलमान खान के 59वें बर्थडे की पार्टी, जामनगर में हुआ एकदम रॉयल जश्न, बप्पा के भी हुए दर्शन
Advertisement
trendingNow12578371

अंबानी परिवार ने दी सलमान खान के 59वें बर्थडे की पार्टी, जामनगर में हुआ एकदम रॉयल जश्न, बप्पा के भी हुए दर्शन

सलमान खान के 59वें बर्थडे की इनसाइड फोटोज सामने आ चुकी हैं. जहां फैमिली के साथ साथ दोस्त और पार्टी का पूरा नजारा नजर आ रहा है. इस पार्टी में सलमान खान की पूरी फैमिली भी दिखी. चलिए दिखाते हैं फोटोज.

अंबानी परिवार ने दी सलमान खान के 59वें बर्थडे की पार्टी, जामनगर में हुआ एकदम रॉयल जश्न, बप्पा के भी हुए दर्शन

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का 59वां जन्मदिन फैमिली और दोस्तों ने धूमधाम से मनाया. सलमान खान की बर्थडे पार्टी जामनगर में हुईं. ये पार्टी इसलिए खास थी क्योंकि अंबानी परिवार ने ये बैश होस्ट किया. सलमान खान के साथ उनकी फैमिली और रितेश देशमुख और स्टार्स नजर आए. चलिए सलमान खान के बर्थडे की इनसाइड फोटोज आपको दिखाते हैं. 

चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की पत्नी डीन पांडे ने सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. जहां वर्दा खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री, सोहेल खान, सलमा से लेकर रितेश देशमुख सब नजर आ रहे हैं. सबका ध्यान खूबसूरत वेन्यू पर भी जाता है जहां खूब चकाचौंध देखने को मिलती है.

सलमान खान की बर्थडे पार्टी
डीन पांडे ने बैक टू बैक कई तस्वीरें शेयर की. पहली फोटो में अल्वीरा, डीन और वर्धा कूल लुक में दिख रही हैं. सभी स्वीमिंग पूल किनारे पोज दे रहे हैं. फिर दूसरी फोटो में साज सज्जा वाली देखने को मिलती है जहां लिखा है, 'लव यू भाईजान.' एक अन्य फोटो में सोहेल खान बेटे के साथ पोज दे रहे हैं. एक फोटो बप्पा की भी है.

सामने आई फोटोज
डीन पांडे ने जो फोटो वीडियो शेयर किया है उसमें मीका सिंह की आवाज में 'जुम्मे की रात' बजता सुनाई दे रहा है. वहीं कुछ फोटोज सोहेल खान ने भी बच्चा पार्टी के साथ शेयर की है. जहां उनके बेटे निर्वाण से लेकर अरहान खान तक दिख रहे हैं.

अनंत अंबानी के साथ भी फोटो
सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज कुछ फैन पेज पर भी देखने को मिली है. जहां सलमान खान के साथ अनंत अंबानी भी पोज देते दिख रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही सिकंदर फिल्म में नजर आने वाले हैं. जिसका उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फर्स्ट लुक भी रिलीज किया.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news