Satish Kaushik Daughter Letter: सतीश कौशिक की बेटी ने लिखी पिता के नाम इमोशनल चिट्ठी, सुनकर रो पड़े सभी लोग; अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
Advertisement
trendingNow11653034

Satish Kaushik Daughter Letter: सतीश कौशिक की बेटी ने लिखी पिता के नाम इमोशनल चिट्ठी, सुनकर रो पड़े सभी लोग; अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

Satish Kaushik का हाल ही में जन्मदिन था जिस दिन इस एक्टर-डायरेक्टर को उनके फैंस और परिजनों ने नम आंखों से याद किया. इस मौके पर उनकी बेटी वंशिका ने अपने पिता के नाम एक बेहद इमोशनल चिट्ठी पढ़ी जिसे सुनकर लोग रो पड़े. सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वीडियो शेयर किया है...

Satish Kaushik Daughter Letter: सतीश कौशिक की बेटी ने लिखी पिता के नाम इमोशनल चिट्ठी, सुनकर रो पड़े सभी लोग; अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

Satish Kaushik Death: एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने करीब एक महीने पहले अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया और उनकी मौत ने सभी को एक तगड़ा झटका दिया. 9 मार्च को इस दुनिया से आंखें मूंदने वाले सतीश कौशिक का 13 अप्रैल को जन्मदिन था जिस दिन उनके फैंस और परिजनों ने उन्हें याद किया और उनके नाम एक ऐसी शाम ऑर्गनाइज की जिसमें सभी ने उनके लिए कुछ न कुछ कहा, अपनी खूबसूरत यादें शेयर की. इस मौके पर सतीश कौशिक की बेटी (Satish Kaushik Daughter), वंशिका कौशिक (Vanshika Kaushik) ने अपने पापा के नाम एक चिट्ठी (Satish Kaushik Daughter Letter) पढ़ी, जिसने सभी को बहुत इमोशनल कर दिया. वंशिका के इस वीडियो को सतीश कौशिक के बेस्ट फ्रेंड और एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुद शेयर किया है... 

Satish Kaushik की बेटी ने लिखी पिता के नाम इमोशनल चिट्ठी

सतीश कौशिक की बेटी लिखती हैं- 'पापा, मैं जानती हूं कि अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि मैं हमेशा आपके साथ हूं; आपके दोस्तों ने मुझे सिखाया है किस तरह मुझे हिम्मत रखनी होगी. अगर मुझे पता होता कि आप हमें छोड़कर जाने वाले हैं, तो मैं हफ्तों तक स्कूल न जाती, सिर्फ आपके साथ समय बिताती; काश में आपको एक और बार गले लगा पाती लेकिन अब अभी भी मेरे दिल में जिंदा हो. 

Vanshika Kaushik की बातें सुन रो पड़े सभी लोग!

अनुपम खेर के साथ स्टेज पर खड़े होकर वंशिका आगे बोलती हैं- 'काश जैसा फिल्मों में होता है, वैसा हो जाए और आप किसी चमत्कार की तरह हमारे पास वापस आ जाएं. मैं नहीं समझ पा रही हूं कि अब जब मम्मी मुझे होमवर्क न खत्म करने पर डांटेंगी तो मुझे कौन बचाएगा; मैं अब स्कूल नहीं जाना चाहती क्योंकि मुझे लगता है कि सब मेरा मजाक उड़ाएंगे. पापा आप मेरे सपनों में हर दिन आना. मैं उम्मीद करती हूं कि आप जहां भी हैं खुश रहें, स्वर्ग में आराम से रहें, आपका एक बड़ा सा घर हो, आपके पास रोल्स रॉयस फेरारी और लैम्बर्घीनी हो, आप अच्छा-अच्छा खाना खाएं. 

पापा, 90 साल बाद हम फिर मिलेंगे... आप मुझे भूलना मत, मैं भी आपको कभी नहीं भूलूंगी. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, जब-जब मैं अपनी आंखें बंद करूंगी और अपने दिल पर हाथ रखूंगी, मुझे आप ही दिखेंगे और हमेशा सही रास्ता दिखाएंगे. आप यहां मेरे सामने नहीं हैं लेकिन आपकी रूह हमारे साथ रहेगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे पापा.. आप दुनिया के सबसे अच्छा पिता हो.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने लिखा ये कैप्शन 

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, अनुपम खेर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है और यह भी लिखा है कि सतीश कौशिक की बेटी ने उन्हें ये लेटर एक बंद लिफाफे में अपने पिता की मृत्यु पर दिया था और उनसे कहा था कि वो बिना खोले इस चिट्ठी को सतीश कौशिक की चिता पर रख देंच उन्होंने ऐसा ही किया. अनुपम खेर बताते हैं कि उन्होंने वंशिका से कहा था कि वो इस चिट्ठी की एक फोटो खींचकर रख ले; इसी को सतीश कौशिक की बेटी ने पढ़कर सुनाया है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news