‘लोग हमें धक्के मारकर...’ जब अचानक अजमेर शरीफ पहुंच गए थे शाहरुख, बॉडीगार्ड यूसुफ का खुलासा
Advertisement
trendingNow12596258

‘लोग हमें धक्के मारकर...’ जब अचानक अजमेर शरीफ पहुंच गए थे शाहरुख, बॉडीगार्ड यूसुफ का खुलासा

SRK Bodyguard Yusuf Ibrahim: हाल ही में शाहरुख खान के बॉडीगार्ड यूसुफ इब्राहिम ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए बताया कि कैसे IPL के दौरान किंग खान अचानक अजमेर शरीफ पहुंच गए थे. जहां चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी. लाठीचार्ज तक हो गया था. 

Shah Rukh Khan Bodyguard Yusuf Ibrahim

Shah Rukh Khan Bodyguard Yusuf Ibrahim: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग का कोई मुकाबला नहीं है. जहां भी वे जाते हैं, वहां भीड़ उमड़ पड़ती है. हाल ही में उनके बॉडीगार्ड यूसुफ इब्राहिम ने एक ऐसी घटना याद की जब अजमेर शरीफ दरगाह के दौरे पर भारी अफरा-तफरी मच गई थी और स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा था.

यूसुफ इब्राहिम एक जाने-माने सिक्योरिटी कंसल्टेंट हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड सितारों और हाई-प्रोफाइल शादियों की सुरक्षा संभाली है. इसमें आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और वरुण धवन-नताशा दलाल की शादियां शामिल हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में यूसुफ ने बताया कि कैसे आईपीएल के दौरान अजमेर शरीफ की एक अनप्लेनड सफर ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

IPL के दौरान गए थे अजमेर शरीफ

यूसुफ ने बताया, 'आईपीएल के दौरान शाहरुख सर अजमेर शरीफ जाना चाहते थे. लेकिन जो दिन और समय चुना गया वो गलत था. शुक्रवार का दिन था और समय 12:30 बजे का, जो जुमे की नमाज का सबसे बिजी समय होता है. उस समय दरगाह पर 10,000-15,000 लोग आसानी से होते हैं'. जब अजमेर शहर में शाहरुख खान के आने की खबर फैली तो हर जगह अफरा-तफरी मच गई. भीड़ इतनी बढ़ गई कि शाहरुख की टीम के लिए हिलना-डुलना भी मुश्किल हो गया. 

क्यों शाहरुख खान ने आलिया भट्ट के साथ 'चामुंडा' में काम करने से किया इनकार? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

शाहरुख को देख मच गई थी अफरा-तफरी

यूसुफ ने बताया, 'शहर में हर किसी को पता चल गया कि शाहरुख खान दरगाह आ रहे हैं. भीड़ इतनी थी कि लोग हमें धक्का देकर दरगाह तक ले गए और फिर धक्का देकर गाड़ी में वापस बैठा दिया'. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि, इस सब के बीच शाहरुख खान पूरी तरह शांत और संयमित रहे. यूसुफ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'ऐसे हालात में भी शाहरुख बेहद कूल रहते हैं'. 

यूसुफ इब्राहिम ने की SRK की तारीफ

उन्होंने कहा, 'वे समझते हैं कि इसमें किसी की गलती नहीं है. फैंस की दीवानगी ऐसी ही होती है और वे इसे हमेशा पॉजिटिव लेते हैं'. यूसुफ ने इस घटना को अपने जीवन का यादगार अनुभव बताया. उन्होंने कहा, 'ये एक मुश्किल लेकिन सीखने वाला अनुभव था. शाहरुख हमेशा ऐसे हालात को सहजता से संभालते हैं और यही उनकी खासियत है'. बता दें, शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' को लेकर खबरों में बने हुए हैं, जिसकी शूटिंग इस साल मार्च में शुरू होगी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news