Sameer Wankhede: साल 2021 में शाहरुख खान के लाडले को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आर्यन खान की न्यू ईयर पर वायरल हुई वीडियो के बारे में बात की. उस वीडियो में आर्यन खान को देखकर लोग ये अंदाजा लगा रहे थे कि वे नशे में हैं.
Trending Photos
Sameer Wankhede On Aryan Khan New Year Video: साल 2021 बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था, क्योंकि आर्यन को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन को गिरफ्तार करने वाले ऑफिसर का नाम समीर वानखेड़े था. जब उन्होंने आर्यन को गिरफ्तार किया था तो सोशल मीडिया SRK और उनके बेटे को खूब ट्रोल किया गया था. वहीं, काफी लोगों ने समीर की तारीफ की थी.
हालांकि, इस गिरफ्तारी के बाद समीर को काफी कुछ झेलना भी पड़ा. गिरफ्तारी के 4 साल बाद 2025 नए साल के मौके पर आर्यन खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसको देखने के बाद यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे थे कि वो नशे में हैं. हाल ही में समीर वानखेड़े ने इस वायरल वीडियो पर भी अपनी राय दी. जूम एंटरटेनमेंट से बात करते हुए समीर ने कहा, 'मैं उस इंसान (आर्यन खान) के बारे में कुछ नहीं कहूंगा'.
क्या बोले समीर वानखेड़े?
उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर आप 31 दिसंबर की बात करें तो आज के यंगस्टर्स ये मानते हैं कि न्यू ईयर ईव का मतलब है शराब पीकर नशे में धुत हो जाना. इसमें कोई शक नहीं है कि लोग मस्ती करें, लेकिन अपनी सेहत को नुकसान न पहुंचाएं'. समीर ने ट्रोलिंग के बारे में भी बात की. आर्यन खान के अरेस्ट के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ट्रोलिंग मेरे लिए मजे की बात है'.
शाहरुख खान को बताया XYZ
उन्होंने कहा, 'मैंने इससे बहुत सारी बुरी बातें झेली हैं जैसे बुलेट्स और आतंकवादी कहकर धमकियां मिलना. ये सब बहुत छोटी बातें हैं. धमकी वाले मैसेज मुझे मजेदार लगते हैं'. उन्होंने कहा कि उन्हें आलोचनाओं के साथ-साथ कई लोगों से तारीफ भी मिली. जब उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने आर्यन खान के ड्रग्स केस के बाद स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया है? तो समीर ने कहा कि वे किसी XYZ पर कोई कमेंट करना नहीं चाहते.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.