Who Is Tony Beig: हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की शादी की है. उन्होंने कुछ दिन पहले कथित तौर पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अमेरिकी बिजनेसमैन टोनी बेग से शादी कर ली है.
Trending Photos
Who Is Tony Beig: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने कथित तौर पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अमेरिकी बिजनेसमैन टोनी बेग से शादी कर ली है. हालांकि, नरगिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी पिछले हफ्ते हुई थी और अब दोनों स्विट्जरलैंड में हनीमून मना रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये शादी कैलिफोर्निया के एक आलीशान होटल में हुई, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए.
TOI की रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया कि नरगिस और टोनी दोनों ने ये सुनिश्चित किया कि शादी में मौजूद लोग उनकी तस्वीरें न खींचें. ये शादी बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो गया. इसी बीच, Reddit पर शादी से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की गई हैं. एक तस्वीर में 'हैप्पी मैरिज' लिखा हुआ एक मल्टी-टीयर वेडिंग केक दिखाई दे रहा है. दूसरी फोटो में NF और TB के इनीशियल्स वाला एक कार्ड देखा जा सकता है.
Nargis Fakhri is married to her bf Tony Beig
byu/ExtraStudy1399 inBollyBlindsNGossip
कौन हैं टोनी बेग?
टोनी बेग का जन्म कश्मीर में हुआ था और वे एक सफल बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं. वे Dioz Group के चेयरमैन हैं और कई कंपनियों का ऑपरेट करते हैं, जिनमें Alanic, 8Health और Oasis Apparel शामिल हैं. टोनी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है. 2006 में उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया था और अब वे एक बड़े एंटरप्रेन्योर बन चुके हैं. उनके भाई जॉनी बैग एक टीवी प्रोड्यूसर हैं, जबकि उनके पिता शकील अहमद बैग एक मशहूर राजनेता हैं और जम्मू-कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के पद पर रह चुके हैं.
तीन साल से थे रिलेशनशिप में
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस और टोनी पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर कबूल नहीं किया था. शादी के बाद अब कपल अपने नई लाइफ की शुरुआत कर चुका है. हालांकि, नरगिस या टोनी की ओर से अभी तक इस शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद फैंस दोनों को बधाइयां दे रहे हैं और उनकी तस्वीरें खूब शेयर कर रहे हैं.
नरगिस फाखरी का करियर
नरगिस फाखरी मूल रूप से अमेरिका की रहने वाली हैं और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2011 में फिल्म 'रॉकस्टार' से की थी. इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं. अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात दमदार पहचान बनाने वाले नरगिस ने इसके अलावा कई और फिल्मों में काम किया, जिनमें 'मद्रास कैफे', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'मैं तेरा हीरो', 'आजहर', 'ढिशूम' और 'तोरबाज' जैसी फिल्में शामिल हैं. नरगिस ने हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
आने वाली फिल्में
बता दें, नरगिस फाखरी जल्द ही बड़े बजट की दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वे 'हरी हारा वीरा मल्लू: पार्ट 1' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो एक तेलुगु हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है. इसके अलावा, वे 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएंगी, जो एक कॉमेडी फिल्म होगी. फैंस को अब उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, शादी की खबरों के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नरगिस खुद इस बारे में कब खुलकर बात करती हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.