Ajay Devgn Flop Movie: साल 2013 में आई हिम्मतवाला मूवी बॉक्स ऑफिस पर बूरी तरह स पीट गई थी. ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसी के साथ ये अजय देवगन की ये सबसे फ्लॉप मूवी रही. IMDb पर इस फिल्म को 1.8 रेंटिग मिली है.
Trending Photos
Ajay Devgn Himmatwala: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्में अधिकतर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं, लेकिन साल 2013 में उन्होंने एक सबके फ्लॉप फिल्म दी थी. ये एक्टर के करियर की सबसे बड़ी गलती भी कही जाती है. हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला की जिसमें अजय के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आई थीं. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल डिसास्टर साबित हुई.
अजय ने की थी फिल्म के लिए जमकर मेहनत
बता दें, अजय की हिम्मतवाला फिल्म 1983 की क्लासिक फिल्म की रीमेक थी, जिसमें खराब प्रर्दशन के कारण इस मूवी की कड़ी आलोचना की गई. इस फिल्म ने एक्टर की सफलता को भी तोड़ दिया था. परेश रावल और महेश मांजरेकर जैसे बेहरतीन एक्टर्स के बावजूद ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. हालांकि, इस फिल्म के लिए अजय ने काफी मेहनत की थी. सीने को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने खुद ही मूवी में लड़ाई की थी. यहां तक की उन्हें चोट भी आई. दुख की बात ये है कि अजय की मेहनत रंग नहीं लाई.
IMDb पर सबसे खराब रेटिंग मिली
बता दें, इस फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने 1980 के दशक को साल 2013 में लाने की कोशिश की थी, लेकिन ये असफल रहा. ये फिल्म 68 करोड़ के बजट में थी. वहीं, भारत में 58.34 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 65.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. बता दें, ये फिल्म कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और रोमांस से भरपूर थी, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. साथ ये अजय देवगन के करियर की पहली ऐसी फिल्म रही जिसे IMDb पर सबसे खराब रेटिंग मिली थी. इस फिल्म को 10 में से सिर्फ 1.8 की रेटिंग मिली है.
वहीं, हाल ही में 17 जनवरी 2025 को अजय देवगन की आजाद रिलीज हुई, जो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. वहीं, पिछले साल एक्टर की सिंघम एगेन ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई थी. इस फिल्म अजय देवगन के अलावा कई बड़े सितारे नजर आए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में