'आप मुझसे बाकी सब कुछ छीन सकते हैं मगर मेरे बच्चे...', मदरहुड को लेकर बोलीं एंजेलिना जोली
Advertisement
trendingNow12525721

'आप मुझसे बाकी सब कुछ छीन सकते हैं मगर मेरे बच्चे...', मदरहुड को लेकर बोलीं एंजेलिना जोली

एंजेलिना जोली के लिए सबसे ज्यादा उनका मदरहुड जरूरी रखता है. उन्होंने हाल में ही अपने बच्चों को लेकर इमोशनल कर देने वाली बात कही. जहां उन्होंने कहा कि वह बच्चों के लिए सब सह सकती हैं.

एंजेलिना जोली

हॉलीवुड फेम एंजेलिना जोली के लिए इन दिनों एक मां की महत्ता से ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता है. हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके लिए मातृत्व के अलावा "कुछ भी मायने नहीं रखता" क्योंकि वह अपने छह बच्चों मैडॉक्स, पैक्स, जहरा, शिलोह और 16 वर्षीय जुड़वां बच्चों नॉक्स और विवियन के लिए एकदम डेडिकेटिड हैं.

'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट की मानें तो, 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' कार्यक्रम में एंजेलिना ने नई फिल्म 'मारिया' में ओपेरा स्टार मारिया कैलस की भूमिका निभाने के बारे में बात की. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उनके जीवन में ऐसा कुछ है जिसकी दिवंगत स्टार के गायन के प्रति प्रेम से तुलना की जा सकती है. इस पर एंजेलिना जोली ने जवाब दिया, "मेरा मदरहुड... यह मेरी खुशी है. आप मुझसे बाकी सब कुछ छीन सकते हैं... मेरे लिए बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता."

एंजेलिना जोली ने बच्चों पर कही ये बात
बता दें कि हॉलीवुड स्टार और उनके पूर्व पति ब्रैड पिट एक्ट्रेस के बच्चों के पिता हैं. 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, एंजेलिना के बच्चों में मैडॉक्स और पैक्स फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं, जबकि विविएन ने हाल ही में अपनी मां को ब्रॉडवे शो 'द आउटसाइडर्स' को तैयार करने में मदद की है. लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उनका कोई भी बच्चा सुर्खियों में नहीं आना चाहता.

प्राइवेट रहना पसंद करते हैं पसंद
उन्होंने बताया, "मेरा कोई भी बच्चा इस समय कैमरे के सामने नहीं आना चाहता. वे काफी प्राइवेसी रखने वाले हैं. शिलोह बेहद ही प्राइवेसी रखने वाला है. वे गोपनीयता के साथ पैदा नहीं हुए थे, है न? इसलिए मुझे उम्मीद है कि बड़े होने पर उन्हें यह मौका मिलेगा."

'मैं उन्हें मां कहता हूं...', श्वेता तिवारी संग वायरल हुई शादी की फेक तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह की छूटी हंसी

यह बात उस समय सामने आई है जब अभिनेत्री ने कहा था कि बायोपिक में उनकी भूमिका के लिए ऑस्कर जीतना उनके लिए बोनस होगा. बता दें कि एंजेलिना जोली को 1999 की थ्रिलर फिल्म 'गर्ल, इंटरप्टेड' में उनकी भूमिका के लिए अकादमी पुरस्कार मिला था.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news