मैं पागल हो जाऊंगा अगर...' राम कपूर ने अमर उपाध्याय के करियर पर उठाए थे सवाल, भड़क उठे 'क्योंकि सास' के पुराने मिहिर
Advertisement
trendingNow12603094

मैं पागल हो जाऊंगा अगर...' राम कपूर ने अमर उपाध्याय के करियर पर उठाए थे सवाल, भड़क उठे 'क्योंकि सास' के पुराने मिहिर

Ram Kapoor के बयान पर अमर उपाध्याय भड़क उठे हैं.इन्होंने ना केवल राम कपूर पर तीखी बयानबाजी की, बल्कि ये भी कहा कि उन्हें आसपास की निगेटिविटी से कोई फर्क नहीं पड़ता. एक्टर का ये बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है.

 

अमर उपाध्याय और राम कपूर

Amar Upadhyay Angry on Ram Kapoor: बीते कई दिनों से राम कपूर छाए हुए हैं. एक्टर के बीते दिनों किसिंग सीन पर दिए गए बयान पर एकता कपूर ने क्रिप्टिक पोस्ट किया. जिसके बाद राम कपूर ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के पुराने मिहिर का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) पर ऐसा तंज कसा कि, वो भड़क उठे. राम कपूर ने अमर के टीवी छोड़ने को लेकर आलोचना की थी. राम कपूर (Ram Kapoor) के इसी बयान पर अब अमर उपाध्याय आग बबूला हो गए हैं. उन्होंने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया.

लोगों की बातों पर नहीं देता ध्यान

टेली टॉक से बातचीत के दौरान अमर उपाध्याय ने बिना नाम लिए राम कपूर पर तीखा कमेंट किया. अमर ने कहा- 'मेरी लाइफ की फिलॉसिफी है कि मैं लोग क्या कहते हैं उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता. खासतौर पर निगेटिव चीजों पर.मैं बहुत पॉजिटिव रहने वाला इंसान हूं. मुझे पता है कि मैं बहुत मेहनत करता हूं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amar Upadhyay (@amarupadhyay_official)

 

नहीं बैठा घर पर कभी खाली

अमर उपाध्याय ने आगे कहा कि 'मैं घर पर कभी भी तीन और चार दिन से ज्यादा खाली नहीं बैठा. मैं पागल हो जाऊंगा अगर काम नहीं करूंगा. मैं टीवी को कभी नहीं छोड़ सकता हूं. मेरी आज भी रात में एक बड़े टीवी शो के लोगों से मीटिंग है. मेरे साथ काम कर चुके बहुत सारे एक्टर्स ऐसे हैं जो अब काम नहीं कर रहे हैं. मैं टीवी इंडस्ट्री में बीते 32 साल से काम कर रहा हूं. मैं दिन पर दिन और मजबूत होता जा रहा हूं. मैं सिर्फ काम पर फोकस करता हूं और निगेटिविटी को इग्नोर करता हूं.'

क्या TV को टाटा बाय-बाय बोल चुके हैं 'नागिन 3' के पर्ल पुरी? 3 साल से आखिर कहां हैं गायब? अब किया खुलासा

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

 

क्या कहा था राम कपूर ने?

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में राम कपूर अमर उपाध्याय की काम के प्रति च्वॉइस को लेकर सवाल उठाया था. राम कपूर ने कहा था- 'मैंने अमर से कहा था कि इसे नहीं छोड़ो. लेकिन उसने फिल्म के लिए इसे छोड़ दिया. मैंने भी उससे कहा था कि तुम क्या कर रहो हो?  तुम लोगों के लिए मिस्टर मिहिर हो.' आपको बता दें, अमर उपाध्याय आखिरी बार टीवी शो 'डोरी' में नजर आए थे. इसके अलावा हंसल मेहता की सीरीज 'स्कूप' में भी दिखे थे. 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news