'राजस्थान आए तो जूते मारेंगे..' अश्लील कमेंट करने वाली अपूर्वा को IIFA ने निकाला बाहर, करणी सेना ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12646780

'राजस्थान आए तो जूते मारेंगे..' अश्लील कमेंट करने वाली अपूर्वा को IIFA ने निकाला बाहर, करणी सेना ने दी चेतावनी

Youtuber Apoorva Makhija: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्व मखीजा, जिन्हें लोग 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है, को यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' से जुड़े विवाद के बाद आईफा ट्रेजर हंट के राजस्थान टूरिज्म शूट से हटा दिया गया है. साथ ही राजपूत करणी सेना ने उनके लिए एक चेतावनी भी जारी की है. 

Apoorva Makhija Dropped From Rajasthan Tourism

Apoorva Makhija Dropped From Rajasthan Tourism: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें 'द रेबेल किड' के नाम से जाना जाता है, को राजस्थान टूरिज्म और आईफा के कोलेबरेशन से हो रहे ट्रेजर हंट शूट से हटा दिया गया है. ये फैसला समय रैना के विवादित यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में उनके विवाद बातों को लेकर हो रहे विरोध के चलते लिया गया है. राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि आईफा ने अपूर्वा को अपने प्रमोशन कैंपेन से बाहर कर दिया है.

पहले वो 20 फरवरी को उदयपुर जाने वाली थीं, जहां उन्हें एक्टर अली फजल के साथ सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में शूट करना था, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उनका नाम हटा दिया गया. हालांकि, इसके पीछे का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन विरोध प्रदर्शनों और धमकियों को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है. ये विवाद तब और बढ़ गया जब 13 फरवरी को कोटा में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो से जुड़े इंफ्लूएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

राजपूत करणी सेना ने दी चेतावनी

इसके अलावा, राजपूत करनी सेना ने भी अपूर्वा मखीजा के राजस्थान सफर का कड़ा विरोध किया. संगठन के उदयपुर प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा, 'ये लोग सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो डालकर खुद को सुपरस्टार बनाना चाहते हैं. पर्यटन विभाग इन्हें मेवाड़ की धरती पर आईफा के प्रमोशनल शूट के लिए बुला रहा है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अश्लीलता फैलाने वाले और असंस्कारी लोगों का विरोध नहीं करेंगे, बल्कि इनको यहां जूते मारेंगे. हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं'. 

ठग सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट! वैलेंटाइन डे पर भेजा प्यार भरा खत; लिखा- 'अगले जन्म में तुम्हारा दिल...'

अपनी भाषा को लेकर हमेशा होती हैं ट्रोल 

ये कैंपेन 7 शहरों में हो रहा है, जिसमें कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और बॉलीवुड सितारे शामिल हैं. इसकी शुरुआत 7 फरवरी को हुई थी और अब तक ये अभियान स्मूथली चल रहा है. लेकिन अपूर्वा मखीजा को हटाए जाने के बाद ये साफ हो गया कि इस बार का विवाद सरकार और आयोजकों के लिए बड़ी चुनौती बना. अपूर्वा मखीजा, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'कलेशी औरत' के नाम से भी जाना जाता है, अपनी बेबाक वीडियो के लिए काफी मशहूर हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

फोर्ब्स डिजिटल स्टार लिस्ट में हैं शामिल 

हालांकि, वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम रील्स और स्किट्स के जरिए अपनी बात रखती हैं, जिनमें कई बार विवादित और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. उनकी वीडियो अक्सर चर्चा में रहती हैं, जिसके लिए कई बार उनको ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. खासतौर पर उनकी भाषा और अंदाज को लेकर लोग की राय बंट हुई हैं. बता दें, अपूर्वा ने नाइके, अमेजन, मेटा और मेबेलिन जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है और उन्हें फोर्ब्स टॉप 100 डिजिटल स्टार की लिस्ट में जगह मिली थी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news