'कोई नहीं बचा पाएगा..' 'महाभारत' के भीम ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी धमकी, भद्दे कमेंट करने पर लगाई लताड़
Advertisement
trendingNow12647092

'कोई नहीं बचा पाएगा..' 'महाभारत' के भीम ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी धमकी, भद्दे कमेंट करने पर लगाई लताड़

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के शो में भद्दे कमेंट्स कर अपनी जान को आफत में डालने वाले रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके माफी मांगने के बाद भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच 'महाभारत' के भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर ने भी उनके बयान को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए धमकी ही दे डाली. 

 

Saurav Gurjar Threat Ranveer Allahbadia

Saurav Gurjar Threat Ranveer Allahbadia: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर जज भद्दे कमेंट्स कर अपनी जान को आफत में डालने वाले यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. माता-पिता को लेकर उनके कमेंट्स हर किसी को हैरान करने के साथ-साथ लोगों के अंदर इसको लेकर गुस्सा भी भर दिया है, जो वो सोशल मीडिया के जरिए निकाल रहे हैं. इस मामले पर अब तक आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स और राजनेता भी अपनी राय रख चुके हैं. 

हाल ही में अब एक्स WWE पहलवान और ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर ने रणवीर अल्लाहबादिया को खुलेआम धमकी दी है. हाल ही में गुर्जर ने एक वीडियो जारी कर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर अल्लाहबादिया के कमेंट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि माता-पिता को लेकर दिया गया बयान अस्वीकार्य है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. गुर्जर ने चेतावनी दी कि अगर वे रणवीर से मिल गए, तो कोई भी उन्हें बचा नहीं सकेगा.

सौरव गुर्जर ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी धमकी

गुर्जर ने अपने बयान में कहा, 'जो कुछ उसने शो में किया, उसे माफ नहीं किया जा सकता. अगर इस तरह की हरकतों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे भी लोग ऐसी बातें कहेंगे. ऐसे लोग समाज और धर्म को खराब कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि सरकार इस पर सख्त कदम उठाए ताकि अगली पीढ़ी सुरक्षित रह सके. मैं बहुत गुस्से में हूं, लेकिन गंदी भाषा नहीं इस्तेमाल करूंगा. अगर मैं उससे कहीं मिला, तो कोई उसे मुझसे बचा नहीं पाएगा'. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी यूजर्स का भी रिएक्शन आ रहा है. 

'राजस्थान आए तो जूते मारेंगे..' अश्लील कमेंट करने वाली अपूर्वा को IIFA ने निकाला बाहर, करणी सेना ने दी चेतावनी

एक बयान पर मचा हुआ है बवाल

रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर हुए हैं. ये ह मामला तब बढ़ा जब उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के दौरान एक कंटेस्टेंट से एक भद्दा सवाल किया था. उन्होंने कहा, "क्या तुम रोज अपने माता-पिता को संभोग करते हुए देखना चाहोगे या फिर एक बार खुद शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहोगे?'. इस सवाल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और कई लोगों ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया.

रणवीर ने मांगी थी माफी  

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने रणवीर के खिलाफ नाराजगी जतानी शुरू कर दी. उनके खिलाफ कई राज्यों में शिकायत तक दर्ज की गई है, जिसको लेकर अब उनको कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इतने विवाग के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, 'मेरा बयान न सिर्फ अनुचित था, बल्कि ये मजाकिया भी नहीं था. कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है. मैं बस माफी मांगने आया हूं. कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से इस्तेमाल करना चाहता हूं? बिल्कुल नहीं. मैं कोई सफाई या बहाना नहीं दूंगा, बस माफी मांग रहा हूं'. 

समय रैना ने हटाए सारे वीडियो 

इस विवाद को बढ़ते देख समाय रैना ने भी बड़ा कदम उठाते हुए अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड को फिलहाल यूट्यूब और इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है. बता दें, इस मामले में सिर्फ रणवीर अल्लाहबादिया ही नहीं, बल्कि शो के बाकी जज समाय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा माखिजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news