‘जल्दी मिला फेम, जल्दी खत्म भी हो जाता है..’ इम्तियाज अली ने रणवीर अल्लाहबादिया को बताया 'इमैच्योर', तो मनोज बाजपेयी ने दी ये नसीहत
Advertisement
trendingNow12642900

‘जल्दी मिला फेम, जल्दी खत्म भी हो जाता है..’ इम्तियाज अली ने रणवीर अल्लाहबादिया को बताया 'इमैच्योर', तो मनोज बाजपेयी ने दी ये नसीहत

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. किसी ने इस पर केस दर्ज कराया है, तो कुछ लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. खासकर रणवीर अल्लाहबादिया के बयानों को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है, जिसको लेकर अब इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी का भी रिएक्शन आ चुका है. 

Ranveer Allahbadia Controversy

Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. उनकी मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही हैं. इस मामले की शुरुआत समय रैना के शो 'इंडियाज गोट लैटेंट' से हुई, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. इसके बाद रणवीर के साथ-साथ समय रैना, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई. इन सभी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है. 

इस विवाद पर लोगों की राय बंटी हुई है, लेकिन ज्यादातर लोग रणवीर की आलोचना कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से भी कई दिग्गजों ने इस मामले पर अपनी राय रखी है. उन्हीं में से एक फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जब सफलता शॉर्ट फॉर्म में आती है, तो वैसे ही चली भी जाती है. उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को इमैच्योर बताया और कहा कि इस तरह की बातें ज्यादा सीरियस लेने लायक नहीं होतीं. 

इम्तियाज अली ने बताया इमैच्योर

इम्तियाज ने कहा कि किसी भी सफलता का असली मजा तब होता है, जब उसे मेहनत और लगन से कमाया जाए. उन्होंने मनोज बाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा कि लंबी उम्र तक सफलता को बनाए रखना ही असली जीत होती है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी कलाकार या क्रिएटर को कंटेंट बनाते समय जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. वहीं, मनोज बाजपेयी ने भी इस विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आजकल सफलता बहुत जल्दी मिल जाती है, लेकिन असली मजा उसे संभालकर रखने में है. 

वो पाकिस्तानी एक्टर, जो फर्राटे से बोलता है संस्कृत, शाहरुख खान-काजोल के साथ कर चुका काम

मनोज बाजपेयी ने दी सलाह 

उन्होंने युवाओं को ये सलाह दी कि वे अपने आसपास के माहौल को समझें और सतर्क रहें. मनोज ने कहा कि सफलता को बनाए रखने के लिए लगातार मेहनत और सही सोच जरूरी है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न्यूजपेपर पढ़ें और चीजों को गहराई से समझें. उनकी इस बात को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिला. हालांकि, कुछ समय पहले उनका भी एक वीडियो सोशल मडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो गाली देते नजर आए थे, जिसको लेकर उन्होंने बाद में सफाई भी पेश की थी. 

fallback

आयशा खान ने भी रखी अपनी बात 

इतना ही नहीं, इस विवाद पर 'बिग बॉस 17' में नजर आ चुकीं आयशा खान ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि देश में खराब सड़कें, भारी ट्रैफिक, वायु प्रदूषण और सुरक्षा जैसी गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन कार्रवाई केवल डार्क कॉमेडी और डार्क कॉमेडी प्लेटफॉर्म पर होती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर देश की बाकी बड़ी समस्याओं पर भी ऐसा ही आक्रोश दिखाया जाए, तो शायद विकास में तेजी आ सके. 

fallback

उर्फी जावेद ने किया सपोर्ट

वहीं, उर्फी जावेद, जो पहले भी समय रैना के शो में नजर आ चुकी हैं, ने भी इस विवाद पर अपनी राय दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि किसी को पसंद नहीं करने का मतलब ये नहीं कि उन्हें जेल भेज दिया जाए. उन्होंने कहा कि समय रैना उनके दोस्त हैं, इसलिए वो उनका समर्थन करती हैं, लेकिन शो के पैनल में शामिल बाकी लोगों की कमेंट्स असल में आपत्तिजनक थे. हालांकि, उनका मानना है कि इसके लिए उन्हें जेल भेजना सही नहीं होगा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news