क्या ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से कटेगा एल्विश का पत्ता? FWICE ने चैनल को लिखी चिट्ठी; बोले- ‘उसे शो से न‍िकालो..’
Advertisement
trendingNow12647932

क्या ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से कटेगा एल्विश का पत्ता? FWICE ने चैनल को लिखी चिट्ठी; बोले- ‘उसे शो से न‍िकालो..’

Elvish Yadav: एल्विश यादव इन दिनों कई तरह के विवादों में फंसे हुए हैं. उन्होंने ऊपर कई आरोप भी लगे हैं. दूसरी ओर, वे इन दिनों एक रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं. इसकी को लेकर अब FWICE के अध्यक्ष ने चैनल को एक चिट्ठी लिखी हैं, जिसमें उन्होंने एल्विश को तुरंत शो से हटाने की मांग की है. 

Elvish Yadav Faces Backlash

Elvish Yadav Faces Backlash: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर और सोशल मीडिया इंसफ्लूयंसर एल्विश यादव को इन दिनों ट्रोलिंग और आलोचनाओं का जमकर सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने ‘Laughter Chefs 2’ में एल्विश यादव की भागीदारी पर कड़ा रुख अपनाया है. तिवारी ने चैनल को पत्र लिखकर एल्विश को शो से हटाने की मांग की है. 

उन्होंने कहा कि एल्विश यादव का कंट्रोवर्शियल पास्ट युवाओं पर गलत असर डाल सकता है. इसलिए चैनल को जिम्मेदारी से फैसला लेना चाहिए. तिवारी ने अपने पत्र में एल्विश यादव के विवादों का जिक्र करते हुए उनकी मौजूदगी का विरोध किया. उन्होंने कहा, 'हम एल्विश यादव के प्रमोशन का कड़ा विरोध करते हैं. उन्होंने 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चुम दारांग पर रेसिस्ट कमेंट की थी, जिससे सोशल मीडिया पर भारी विवाद हुआ'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

FWICE ने चिट्ठी लिखकर एल्विश को हटाने की मांग की

तिवारी ने चैनल से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की. उन्होंने ये भी बताया कि एल्विश यादव के खिलाफ कई कानूनी मामले दर्ज हैं. इनमें नोएडा में आयोजित एक सांप के जहर वाली रेव पार्टी का मामला भी शामिल है. उन्होंने पत्र में लिखा, 'एल्विश यादव को इस केस में गिरफ्तार किया गया था. उन पर वाइल्डलाइफ एक्ट के उल्लंघन और रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने के आरोप हैं'.

बॉलीवुड की वो हीरोइन, जो कई हिट देकर भी रही फ्लॉप, नेटवर्थ भी है सिर्फ 15 करोड़; अब 46 की उम्र में दिखती है ऐसी

बोले- एल्विश यादव से सभी कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लें

तिवारी ने चेतावनी दी कि एल्विश यादव को शो में शामिल करना युवाओं को गलत मैसेज देना है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लाखों युवा उन्हें फॉलो करते हैं और ऐसे में उनकी गलत हरकतों से समाज पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. उन्होंने मीडिया प्लेटफॉर्म्स से समाज के मूल्यों की रक्षा करने की अपील की. अपने पत्र के आखिर में तिवारी ने चैनल से अनुरोध किया कि वे एल्विश यादव से सभी कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लें. 

क्या शो में खत्म होगा एल्विश यादव का सफर?

उन्होंने लिखा, 'हम कलर्स चैनल से अनुरोध करते हैं कि वे एल्विश यादव को शो से बाहर करें, ताकि समाज और देश की भलाई हो. हमें उम्मीद है कि आप इस मामले की गंभीरता को समझेंगे और सही कदम उठाएंगे'. ये पत्र सामने आने के बाद इस मामले पर बहस तेज हो गई है. अब सबकी नजर चैनल पर है कि वे FWICE की मांग मानते हैं या एल्विश यादव को शो में बनाए रखते हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news