'सा रे गा मा पा' फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा-पार्वती मीनाक्षी ने विदेश में बढ़ाई भारत की शान, UK में किया लाइव परफॉर्म
Advertisement
trendingNow12631814

'सा रे गा मा पा' फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा-पार्वती मीनाक्षी ने विदेश में बढ़ाई भारत की शान, UK में किया लाइव परफॉर्म

टेलीविजन शो 'सा रे गा पा' के दो फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी ने विदेश में स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया. इस स्टेज परफॉर्मेंस के बाद इस शो के नाम एक रिकॉर्ड भी बना लिया है.

'सा रे गा मा पा' फाइनलिस्ट

Sa Re Ga Ma Pa' Finalists: जब कोई सितारा अपने देश से बाहर जाकर भारत के गौरव को और बढ़ाता है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. ऐसा ही कुछ 'सा रे गा मा पा' के फाइनलिस्ट ने किया. ZEE TV के 2024 के दो फाइनलिस्ट श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी ने यूके में आयोजित दो इवेंट्स में हिस्सा लिया और लाइव परफॉर्म करके देश की शान को बढ़ाया. ये इवेंट बीपी पल्स बर्मिंघम में 25 जनवरी को हुआ तो दूसरा लाइव इवेंट ओवीओ एरिना वेम्बली लंदन में 26 जनवरी को हुआ.

बना भारत का पहला शो
टेलीविजन शो 'सा रे गा मा' के इन दो फाइनलिस्ट ने जैसे ही विदेश में परफॉर्म किया तो एक नया रिकॉर्ड बन गया. ये ऐसा पहला टीवी शो बन गया है जिसके फाइनलिस्ट ने विदेश में जाकर लाइव शो में इतने बड़े स्टेज पर परफॉर्म किया.  ZEE UK की बिजनेस हेड, पारुल गोयल ने पुनीत गोयनका के कुशल नेतृत्व में इसकी शुरुआत की. ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ, पुनीत गोयनका का विजन इस शो की विरासत को बड़े स्तर पर ले जाना हैं. 

fallback

 

इस इवेंट की स्ट्रेटजी से लेकर हर छोटी से छोटी चीज को लेकर पुनीत गोयनका बर्मिंघम और वेम्बली इवेंट के आयोजकों के साथ लगातार कनेक्टेड रहे. इनका मुख्य उद्देश्य 'सा रे गा मा पा' के कलाकारों के टैलेंट को बड़े स्तर पर ले जाना है.  ZEE ब्रांड के बारे में उनकी गहरी समझ है. इसका उदाहरण दो साल पहले देखने को मिला था. जब 'सा रे गा मा पा' यूके के लिए रिकॉर्ड तोड़ 17 स्पॉन्सर्स मिले थे. ये दिखाता है कि ZEE को एक बड़े स्तर पर मजबूत करने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई है. 

fallback

यूके में स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के लिए श्रद्धा और पार्वती को 26 जनवरी को भारतीय उच्चायोग के गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह में इनवाइट किया गया था. इस मौके पर इन दोनों फाइनलिस्ट ने फिल्म 'परदेस' का 'ये मेरा इंडिया' और 'कर्मा' का 'दिल दिया है जान भी देंगे' गाना गाया. 

fallback

 

fallback

'सा रे गा मा पा' के दो फाइनलिस्ट के परफॉर्मेंस को लेकर ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ, पुनीत गोयनका ने कहा- 'ZEE में, हम टैलेंट को सशक्त बनाने, अड़चनों को दूर करने और उसे व्यापक स्तर पर ले जाने में यकीन करते हैं. लंदन में गणतंत्र दिवस समारोह पर वेम्बली मंच पर हमारे 'सा रे गा मा पा' फाइनलिस्ट ने शानदार प्रदर्शन भारतीय उच्चायोग की उपस्थिति में किया.'

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

 

Trending news