Share Market Crash: आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुला. इसके साथ ही निवेशकों की उम्मीदें एक बार फिर से टूट गई. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले करोड़ों निवेशकों के दिल से आह निकल रही है. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये गिरावट कब तक जारी रहेगी ?
Trending Photos
Why market is falling today: आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुला. इसके साथ ही निवेशकों की उम्मीदें एक बार फिर से टूट गई. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले करोड़ों निवेशकों के दिल से आह निकल रही है. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये गिरावट कब तक जारी रहेगी ? शेयर बाजार का ये बियर कब तक उनके निवेश को निगलता रहेगा ? इस काली रात की सुबह कब होगी ? इसका जवाब भी आसान नहीं है, लेकिन इससे पहले ये जरूर जान लीजिए आखिर क्यों ये बाजार गिर रहा है?
आज भी गिरा शेयर बाजार
शेयर बाजार में गिरावट का दौर ऐसा चला कि वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स खुलते ही धड़ाम हो गया जिससे निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 274.56 अंक की गिर गया और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 514.28 अंकों की गिरावट के साथ 75,779.32 अंक पर पहुंच गया है. बाजार खुलने के शुरुआती 45 मिनट के अंदर ही सेंसेक्स 800 अंक तक टूट गया.
खबर लिखे जाने तक 10 बजकर 04 मिनट पर BSE का 30 शेयरों वाला Sensex करीब 800 अंक तक टूट गया, तो NSE 200 अंक फिसलकर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. बाजार की गिरावट में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा, तो वहीं ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील एल्यूमिनियम के इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया तब से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है.
घंटेभर में 6 लाख करोड़ स्वाहा
बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 402.12 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है, जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 408.52 लाख करोड़ रुपये था, यानी चंद मिनटों के भीतर ही निवेशकों के 6.40 लाख करोड़ रुपये खाक हो गए. बाजार में आई इस सुनामी में बड़े-बड़े धराशायी हो गए. अंबानी और अडानी की कंपनियों को तगड़ा नुकसान हुआ. M&M Share, Zomato Share के अलावा Reliance के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं अडानी की शेयरों में भी बिकवाली हावी रही.
क्यों गिर रहा है शेयर बाजार
बाजार जानकारों के मुताबिक शेयर बाजार भारी दवाब की स्थिति में ही, जिसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर है. ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के ऐलानों के चलते निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं. मेक्सिको, कनाडा और कुछ हद तक चीन पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद ट्रंप ने सभी देशों पर स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगा दिया. इस फैसले से बाजार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं यूरोपीय संघ की घोषणा कि वे जवाबी टैरिफ के साथ जवाबी कार्रवाई करेंगे. ग्लोबल मार्केट में ट्रेड वॉर की स्थिति बनती जा रही है, जो बाजार की सेहत बिगाड़ रहा है. वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार हो रही बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल की ओर से ह्याज दरों में कटौती की संभावना के चलते बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ गया है.
6 दिन में 25 लाख करोड़ डूबे
एफपीआई की ओस से बाजार से लगातार की जा रही बिकवाली के चलते शेयर बाजार में गिरावट की स्थिति बनी हुई है. विदेशी निवेशकों ने साल 2025 में अब तक 88139 करोड़ की बिकवाली कर ली है. वहीं ट्रेड वॉर की आशंका के चलते बाजार में और घबराहट की स्थिति बनी हुई है. बीते पांच दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 18,63,747 करोड़ रुपये तक घट चुका है. बाजार की हालात ऐसी है कि पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 3,000 अंक गिर चुका है. निवेशकों को करीब 25 लाख करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है.