क्या आप भी हैं मैंगो लवर? तो अभी संभल जाएं और आम से बना लें दूरी, FSSAI ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12285435

क्या आप भी हैं मैंगो लवर? तो अभी संभल जाएं और आम से बना लें दूरी, FSSAI ने दी चेतावनी

Artificially Ripened Mango: आम को फलों का राजा कहा जाता है, हम में से ज्यादातर लोगों को इसके स्वाद का लुत्फ उठाना पसंद है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फल को आर्टिफिशियल तरीके से भी पकाया जाता है.

क्या आप भी हैं मैंगो लवर? तो अभी संभल जाएं और आम से बना लें दूरी, FSSAI ने दी चेतावनी

Calcium Carbide Ripen Mangoes:आपने देखा होगा कि पेड़ में पकने से पहले ही मार्केट में आम की भरमार हो जाती है. ऐसें में कई लोग सोचते हैं कि आखिर इतनी जल्दी ये कैसे मिलने लगे. बता दें इसके आर्टिफिशियल तरीके से पकाया जाता है, जिसमें कई खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल होता है. ये रसायन हमारी सेहत को तगड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. जब तक सीजन पूरी तरह नहीं आता आप आम न खाएं. फूड सिक्योरिटी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety and Standards Authority of India) ने इसको लेकर लोगों को आगाह किया है. 

एफएसएसएआई ने आम के शौकीन को चेताया

एफएसएसएआई (FSSAI) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आम भला किसे पसंद नहीं, पर क्या आपको पता है कि खतरनाक केमिकल से कृत्रिम रूप से पकाए गए #आम आपका स्वास्थ्य बिगाड़ सकते हैं? आम खरीदने से पहले यह ज़रूर सुनिश्चित कर लें कि आपका आम #FSSAI के तय मानकों के अनुसार ही कृत्रिम रूप से पकाया गया हो."

 

 कैल्शियम कार्बाइड से पके आम खतरनाक

बाजार में मिलने वाले आमों को खरीदने से पहले इस बात पर ध्यान दें कि अगर इनको कैल्शियम कार्बाइड जैसे हानिकारक केमिकल से पकाया गया है, तो ये रसीले आम आपकी सेहत को गंभीर नकुसान पहुंचा सकते हैं. आम पकाने के ऐसे तरीकों पर फूड सिक्योरिटी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सख्ती से रोक लगा दी है. ये केमिकल सेहत के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- फलों को पकाने में यूज होने वाला कार्बाइड कितना हानिकारक? तुरंत हो जाएं सावधान, FSSAI ने दी चेतावनी

गड़बड़ी की शिकायत किससे करें?

आपको पता होना चाहिए कि आप जो आम खाने वाले हैं वो नेचुरली पके हों या फिर एफएसएसएआई की गाइडलाइंस के मुताबिक पकाए गए हों. अगर आपको इस बात की जानकारी मिले कि कोई व्यापारी आम को तय मानकों के मुताबिक नहीं पका रहा है, तो इसकी शिकायत तुरंत अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के फूड कमिशनर से करें

Trending news