Assembly Elections : बीजेपी नगालैंड की 20 और मेघालय की सभी 60 सीटों लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
Advertisement
trendingNow11555118

Assembly Elections : बीजेपी नगालैंड की 20 और मेघालय की सभी 60 सीटों लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Elections 2023:  बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘हम नगालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं.‘

Assembly Elections : बीजेपी नगालैंड की 20 और मेघालय की सभी 60 सीटों लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने नगालैंड की 20 सीटों के लिए जबकि मेघालय की सभी 60 सीटों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘हम नगालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं.‘

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘हम मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारी टैगलाइन है 'एम पावर मेघालय' यानी मोदी के दम पर मेघालय और वहां बनेगी डबल इंजन की सरकार.’

 

बता दे निर्वाचन आयोग ने गत 18 जनवरी को त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का ऐलान 2 मार्च को एक साथ होगा.

 

चुनाव आयोग ने मंगलवार (31 जनवरी) को नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के अनुसार, दोनों राज्यों में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है. कागजातों और संबंधित दस्तावेजों की जांच अगले दिन की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news