भाले लहराते हुए बॉर्डर पार करके भारत में घुस आए थे बांग्लादेशी, BSF के खाली गोली दागते ही उल्टे पांव भागे
Advertisement
trendingNow12596219

भाले लहराते हुए बॉर्डर पार करके भारत में घुस आए थे बांग्लादेशी, BSF के खाली गोली दागते ही उल्टे पांव भागे

 भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करों ने बीएसएफ पर हावी होने की कोशिश की तो उन्हें तत्काल ऐसा मुंहतोड़ जवाब मिला कि वो जान बचाते नजर आए.

भाले लहराते हुए बॉर्डर पार करके भारत में घुस आए थे बांग्लादेशी, BSF के खाली गोली दागते ही उल्टे पांव भागे

BSF firing at border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करों ने बीएसएफ पर हावी होने की कोशिश की तो उन्हें तत्काल ऐसा मुंहतोड़ जवाब मिला कि वो जान बचाते नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेश के मवेशी तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों पर हमला किया. अर्द्धसैनिक बल की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. जवानों ने आत्मरक्षा के तौर पर जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया और 10 सांड़ बरामद किए. बीएसएफ कर्मियों ने खुटादाह सीमा चौकी (बीओपी) पर तस्करों को मवेशियों के साथ भारतीय सीमा की बाड़ के पास आते देखा. इस दौरान वह तस्कर बांग्लादेश की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारत में घुस आए.

गोली चलते ही उल्टे पांव भागे

बीएसएफ जवानों द्वारा उन्हें रुकने के लिए जो चेतावनी दी गयी, तस्करों ने उसे नजरअंदाज कर दिया. वह आक्रामक तरीके से आगे बढ़े और धारदार भालों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने सीमा की बाड़ को काटने की कोशिश की. इसके जवाब में BSF के एक जवान ने चेतावनी के तौर पर एक खाली गोली चलाई. BSF दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘अंधेरे और उबड़-खाबड़ इलाके का फायदा उठाकर तस्कर बांग्लादेश भाग गए.

ये भी पढ़ें- 2025 के शुरू होते ही दुनिया के अंत की हुई शुरुआत? जानिए क्या कहते हैं भारत के बड़े-बड़े ज्योतिषी

तीन धारदार भाले बरामद 

इसके बाद इलाके की तलाशी में हरियाणा मूल के आठ सांड़ और हमलावरों द्वारा छोड़े गए तीन धारदार भाले बरामद हुए.’ बयान में कहा गया है कि पिपली बीओपी (कोलकाता सेक्टर) और बीओपी एचसी पुर और नवादा (मालदा सेक्टर) में इसी तरह की तस्करी के प्रयास एवं हमलों की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन हमलों के बारे में चिंता जताने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ नियमित बैठक के बावजूद बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. (भाषा)

ये भी पढ़ें- दुबई में मजे से बीत रही थी जिंदगी, एक दिन BF संग बना लिए संबंध; फिर सब हो गया खत्म...

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news