मुंगेर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1483258

मुंगेर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल बरामद

मुंगेर पुलिस ने बरियारपुर पर एक स्कॉर्पियो से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल बरामद किया था. दरअसल, कुछ लोग स्कॉर्पियो से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल मुंगेर आ रहे थे,

मुंगेर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल बरामद

मुंगेर: मुंगेर पुलिस ने बरियारपुर पर एक स्कॉर्पियो से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल बरामद किया था. दरअसल, कुछ लोग स्कॉर्पियो से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल मुंगेर आ रहे थे, पहले से घात लगाए पुलिस की टीम ने सभी को हथियार के साथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. मुंगेर पुलिस ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. इस मिनी गन फैक्ट्री में लेथ मशीन पर हथियारों की बॉडी को तैयार किया जा रहा था.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि मुंगेर पुलिस ने बरियारपुर पर एक स्कॉर्पियो से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल व एक पिस्टल बरामद किया था. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने हथियार तस्कर सह चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो टीपु जावेद को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और उसके दो साथी ने झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परसपानी मोहल्ले में भाड़े पर एक मकान लिया है, जिसमें लेथ मशीन लगा रखा है. जहां वह तीनों हथियार की बॉडी तैयार करते हैं. साथ ही एसपी जगन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर मुंगेर पुलिस की टीम गोड्डा के मुफस्सिल थाना पहुंची और वहां की पुलिस की मदद से परेशानी मोहल्ले में छापेमारी की. फैक्ट्री के अंदर लेथ मशीन लगी हुई थी और हथियार बनाने का उपकरण भी वहां मौजूद था. छापेमारी के दौरान वहां से एक पिस्टल एवं हथियार की बॉडी को पुलिस ने बरामद किया.

झारखंड से मुंगेर लाए जाते थे हथियार के पार्ट्स
पुलिस द्वारा गिरफ्तार टीपु ने बताया कि मुंगेर पुलिस की दबिश के कारण अधिकांश हथियार निर्माता व कारोबारी झारखंड, पश्चिम बंगाल चले गए हैं. वह भी अपने तीन साथियों के साथ गोड्डा चला गया. जहां भाड़े के मकान में हथियार निर्माण करता है. हथियारों की अधिक डिमांड होने पर वहां से हथियार के पार्ट्स को फिनिशिंग टच के लिए मुंगेर लाया जाता था.

इस कार्रवाई पर क्या कहते है अधिकारी
पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि मुंगेर पुलिस ने मो टीपू की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क को क्रैक करने के लिए गोड्डा जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की है. टीपू की गिरफ्तारी से है मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हो पाया है. यहां से कई निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण बरामद किए गए है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है जल्द ही पुलिस अन्य हथियार फैक्ट्री का खुलासा करेगी.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में होगा 7वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित, देशभर के 150 से अधिक यूरोलॉजिस्ट होंगे शामिल

Trending news