Bhagalpur Student In Pariksha Pe Charcha: इस वर्ष भी 29 जनवरी 2025 को भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों से रूबरू होंगे और उन्हें टिप्स देंगे. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में बिहार की एक मात्र छात्रा सुपर्णा का चयन हुआ है. जोकि बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली है.
Trending Photos
Bhagalpur Student In Pariksha Pe Charcha: अक्सर परीक्षाओं से पहले परीक्षार्थी और तैयारी कर रहे छात्र तनाव में रहते हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्रालय की ओर से बच्चों की मानसिक परेशानियों और तनाव दूर करने के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित की जाती है. इस कार्यक्रम की अगुवाई खुद पीएम मोदी करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के तहत बच्चों से रूबरू होते हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, किशनगंज में हाइवे, बिहार को केंद्र ने दी बड़ी सौगात
इस वर्ष भी 29 जनवरी 2025 को भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों से रूबरू होंगे और उन्हें टिप्स देंगे. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में बिहार की एक मात्र छात्रा सुपर्णा का चयन हुआ है. जोकि बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, भागलपुर के नाथनगर साहेबगंज निवासी मुकेश कुमार सिंह की बेटी सुपर्णा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रुबरु होंगी. बता दें कि सुपर्णा बालिका उच्च विद्यालय खरमनचक भागलपुर में ग्यारहवीं की छात्रा हैं. शिक्षा विभाग पटना की ओर से जारी पत्र ने सुपर्णा के सपनो को साकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: RPF अगर अलर्ट ना होती, तो चली जाती एक महिला की जान
वहीं ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए सुपर्णा ने कहा कि- 'मैंने ये नहीं सोचा था कि मौका मिलेगा, लेकिन बहुत खुशी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सवाल करेंगे परेशानियों को साझा करेंगे. अक्सर जो बच्चे तनाव में गलत कदम उठाते हैं. तैयारियों के दौरान वो तनाव में रहते हैं, इसपर बात करेंगे'. बता दें कि सुपर्णा का सपना आईएएस बनना है. वहीं इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. सुपर्णा के पिता मुकेश फुले नहीं समा रहे हैं, उन्हें अपनी बेटी पर नाज है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!