'आपकी आंखें और स्माइल बहुत प्यारी है', भोजपुरी सिंगर के गाने के मुरीद बन गए सीएम नीतीश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608959

'आपकी आंखें और स्माइल बहुत प्यारी है', भोजपुरी सिंगर के गाने के मुरीद बन गए सीएम नीतीश

Bhojpuri News: भोजपुरी के लिटिल सिंगर आर्यन (Little Singer Aryan Babu) ने अपने गाने से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का दिल जीत लिया. आर्यन ने मुख्यमंत्री से कहा, 'सर आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है तो आपके लिए एक लाइन गाते हैं.'

CM नीतीश के लिए लिटिल सिंगर आर्यन बाबू ने गाया गाना

Bhojpuri/Patna News: भोजपुरी के लिटिल सिंगर आर्यन बाबू (Bhojpuri Little Singer Aryan Babu) ने ऐसा गाना गया कि सीएम नीतीश कुमार उनके मुरीद हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए भोजपुरी सिंगर ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) से कहा कि सर, आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है तो आपके लिए एक लाइन गाते हैं. इस गाने को सुनने के बाद भोजपुरी के लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के गाने के मुरीद हो गए सीएम नीतीश कुमार.

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में जदयू ने महाराणा प्रताप की जयंती समारोह का आयोजन किया था. इस मौके पर जदयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे भी थे. कार्यक्रम में मंच परफॉर्मेंस कर रहे भोजपुरी लिटिल सिंगर आर्यन बाबू पर सीएम नीतीश कुमार का ध्यान गया, इसके बाद वह खुद भोजपुरी सिंगर से मिलने पहुंच गए. 

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार मेन मंच से उतरकर भोजपुरी के लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के पास पहुंच गए थे. सीएम नीतीश कुमार जब भोजपुरी लिटिल स्टार आर्यन बाबू के पास पहुंच तो इसके बाद तुरंत सीएम नीतीश के लिए जिया हो बिहार के लाला गाना गया. साथ ही भोजपुरी सिंगर ने सीएम नीतीश कुमार के लिए सजा दो घर को रौशन सा मेरे सरकार आए हैं का भा गाना गाया.

भोजपुरी के लिटिल सिंगर आर्यन बाबू ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि बिहार के लिए सर आपने बहुत कुछ किया है. आर्यन बाबू ने कहा कि बिहार के तरफ से आप के लिए एक लाइन है, जिया हो बिहार के लाला...ये सुनते ही सीएम नीतीश कुमार ने  लिटिल सिंगर आर्यन बाबू को शॉल ओढाकर सम्मानित किया. 

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: हॉर्ट अटैक से भोजपुरी एक्टर की मौत, सिनेमा जगत में पसरा सन्नाटा

लिटिल सिंगर आर्यन बाबू ने आगे कहा कि सर, आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है, तो आपके लिए एक लाइन गाते हैं...ऐ राजा जी अखियां बा नीला आसमान जइसन हो...इसके बाद सीएम नीतीश कुमार कुमार बहुत प्रसन्न हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव के साथ नजर आईं नई हीरोइन, बज गया हरमुनिया!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news